IPL 2024 Virat Kohli & MS Dhoni: आईपीएल 2023 धोनी ने अपने नाम करके एक बात तो साफ कर दी कि आईपीएल के इतिहास में धोनी से बड़ा कप्तान नहीं है. औसत की बात करें तो 60 के करीब धोनी का औसत चल रहा है. वहीं दूसरे नंबर पर रोहित हैं जो 58 के औसत से मुकाबले जीतते जा रहे हैं. हालांकि पिछले दो आईपीएल सीजन की बात करें तो हार्दिक के सामने सभी पीछे नजर आ रहे हैं. हार्दिक 75 के औसत से मुकाबले जीतते जा रहे हैं. लेकिन एक मामले में कोहली ( Virat Kohli ) सभी कप्तानों के ऊपर भारी पड़ रहे हैं. धोनी, रोहित भी पीछे रह गए हैं.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : 'नंबर-1 बॉलर, 474 विकेट', फिर भी पिच के मोहताज, R Ashwin को ना खिलाकर पछता रहे होंगे रोहित
पहले बल्लेबाजी में आरसीबी सबसे आगे
दरअसल आईपीएल में अगर पहले बैंटिंग करते हुए टीम की जीत की बात करें तो उसमें आरसीबी की टीम टॉप पर है. और ये रिकॉर्ड कोहली की कप्तानी में बना हुआ है. आंकड़े की बात करें तो 45 फीसदी मुकाबले आरसीबी ने अपने नाम किए हैं. इन सभी मुकाबलों में विराट कोहली ही कप्तान रहे हैं. चिन्नास्वामी पर विराट ने कमाल का खेल दिखाया है.
ये भी पढ़ें : WTC 2023 : भारत के ऑलआउट होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अचानक क्यों छोड़ा मैदान?
दूसरे नंबर धोनी की चेन्नई मौजूद है
वहीं चेन्नई की बात करें तो टीम 35 फीसदी जीत के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं मुंबई 24 फीसदी जीत के साथ तीसरे नंबर पर है. कह सकते हैं कि विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों पर जमकर भरोसा जताया है. लेकिन चेस के मामले में कोहली तो पास हैं, पर टीम पीछे रह गई है. इसलिए अभी तक आईपीएस की पहली ट्रॉफी से कोहली की टीम दूर रह गई है.