IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली. आज क्वालीफायर-1 में उसका सामना गुजरात टाइटंस से होगा. मगर, इससे पहले एमएस धोनी का पुराना स्टेटमेंट चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने अपने ही मैच विनर बॉलर मथिशा पथिराना को टेस्ट क्रिकेट ना खेलने की सलाह दी थी. इसपर बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने वो कारण बताया, जिसके चलते माही ने अपने गेंदबाज को ये चेतावनी दी है.
धोनी नहीं चाहते पथिराना खेलें टेस्ट क्रिकेट
एमएस धोनी एक बेहतरीन कप्तान हैं और उनके अंडर में यंग प्लेयर्स को काफी कुछ सीखने को मिलता है. श्रीलंका के महीश पथिराना भी चेन्नई का हिस्सा हैं. उनके बॉलिंग एक्शन को देखकर उन्हें जूनियर मलिंगा कहा जाता है. हालांकि, माही नहीं चाहते की पथिराना अपने देश के लिए टेस्ट मैच खेलें.
इस सीजन मुंबई पर मिली जात के बाद धोनी ने कहा था कि, ‘जिन गेंदबाजों का एक्शन जटिल होता है बल्लेबाजों के लिए उसकी गेंदों को पढ़ना मुश्किल होता है. पथिराना की बात करें तो उसकी निरंतरता और तेजी उसे खास बनाती है. मुझे लगता है कि उसे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए, उसके बारे में सोचना भी नहीं चाहिए. वह केवल आईसीसी टूर्नामेंट ही खेल सकता है. वह युवा है और वह श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए काफी अहम साबित होगा. पिछली बार वह यहां आया था तब काफी दुबला था लेकिन अब थोड़ा मजबूत हो गया है.'
माही ने क्यों दी चेतावनी
माही के बयान ने सभी को हैरान किया था. चूंकि, उन्होंने अपने ही बॉलर मथिशा पथिराना को टेस्ट ना खेलने की सलाह दी थी. अब स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने इस मामले पर कहा,
'धोनी ज्यादा अच्छी तरह जानते होंगे, उन्होंने उनके साथ ज्यादा वक्त बिताया है. नेट्स पर भी साथ रहे हैं, तीन चार महीने जब आप साथ बिताते हैं, तो उन्हें ज्यादा समझ आ रहा होगा. धोनी इसलि ये बात बोल रहे हैं, क्योंकि इस एक्शन से चोटिल होने का खतरा बढ़ जाता है. इंजरी प्रोन का खतरा रहता है... पथिराना का जो एक्शन है, उससे उनके बैक पर काफी ज्यादा लोड आएगा. अभी तो वो यंग हैं, जब बॉलिंग में लोड बढ़ेगा, तो मुश्किल होगी. जैसे बुमराह के साथ हो रहा है.'
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : 'जरूर गंभीर ने किया होगा ये ट्वीट', LSG ने ऐसा क्या लिखा, जो Virat फैंस लेने लगे मजे
पथिराना साबित हुए मैच विनर
IPL 2022 में एडम मिल्न के रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने श्रीलंका के महीश पथिराना को अपनी टीम में शामिल किया था. पिछले सीजन तो पथिराना को 2 ही मैच खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने 2 विकेट लिए थे. इसके बाद IPL 2023 में वह चेन्नई के लिए मैच विनर साबित हुए. युवा गेंदबाज ने इस सीजन 10 मैच खेले, जिसमें 19.33 के औसत व 7.57 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट चटकाए हैं.
Source : Sports Desk