आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक अचूक अस्त्र मिल गया है, जो एमआई को और मजबूत करेगा. पिछला सीजन मुंबई इंडियंस के लिए जिस तरह से रहा था. फ्रेंचाइजी कभी भी उसको याद नहीं करना चाहेगी. पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस पिछले सीजन में आखिरी पायदान पर थी. यही वजह है कि आईपीएल 2023 के लिए एमआई (MI) कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है.
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए मुंबई इंडियंस (Mimbai Indians) ने अरुण कुमार को अपने साथ जोड़ा है. अरुण कुमार (Arun Kumar) एमआई से बतौर सहायक बल्लेबाजी कोच जॉइन करेंगे. अरुण कुमार के पास कोचिंग का काफी लंबा अनुभव है. यही वजह है कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के लिए अपने उनको अपने साथ जोड़ा है. अरुण कुमार पुंडुचेरी टीम के साथ बतौर मुख्य कोच काम कर चुके हैं. इतना ही नहीं अरुण कुमार अमेरिकन क्रिकेट टीम के भी मुख्य कोच रह चुके हैं. अब अरुण कुमार मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के गुण सिखाएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ी! करोड़ों में बिका यह खिलाड़ी चोटिल
अरुण कुमार (Arun Kumar) के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो अरुण कुमार फर्स्ट क्लास में 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं. इसके साथ ही अरुण कुमार ने कर्नाटक के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज 15 साल तक घरेलु क्रिकेट खेला है. इतने लंबे अनुभव के साथ अरुण कुमार मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हैं. उम्मीद है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस चैंपियन बनने की प्रबल दावेदारों में से एक हो सकती है. आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने खिलाड़ियों को खरीदने में जमकर पैसों की बारिश की है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से मचाई तबाही, LSG की बल्ले-बल्ले
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सपोर्ट स्टाफ पर नजर डालें तो एमआई के पास बड़े से बड़े सितारे मौजूद हैं. मुंबई इंडियंस के पास सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के तौर पर टीम आइकॉन हैं. इसके साथ ही महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene), जहीर खान (Zaheer Khan), मार्क बाउचर (Mark Boucher) जैसे दिग्गज कोच मौजूद हैं. बॉलिंग कोच की बात करें तो एमआई के पास शेन बॉन्ड (Shane Bond) जैसे दिग्गज बॉलिंग कोच के तौर पर मौजूद हैं. फिल्डिंग कोच के तौर पर एमआई के पास जेम्स पैमेंट (James Payment) मौजूद हैं. मुंबई इंडियंस की सपोर्ट स्टाफ में इन दिग्गजों की मौजूदगी से साफ आंदाजा लगाया जा सकता है कि एमआई पिछले साल की गलतियों को सुधार कर चैंपियन बनने का दावा करेगी.