IPL eliminator History : आईपीएल सीजन 2011 से पहले आईपीएल में एलिमिनेटर नाम की कोई बात नहीं थी. सिंपल सेमीफाइनल के फंडे पर यह लीग चलती थी. लेकिन साल 2011 में पहली बार एलिमिनेटर राउंड को लाए गया. जिसमें बाजी मारी थी रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस ने. आपको बताते हैं इस एलिमिनेटर की पूरे इतिहास के बारे में कि कौन सी टीम कब जीती और किस टीम के पक्ष में मायूसी हाथ लगी. ये एलिमिनेटर फॉर्मेट फैंस को पसंद आता है.
साल 2011 से शुरु हुआ एलिमिनेटर
साल 2011 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के सामने केकेआर. जिसमें मुंबई इंडियंस ने पहला एलिमिनेट राउंड अपने नाम करने में सफलता हासिल की. वहीं 2012 की बात करें तो सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच में मुकाबला था और मुंबई इंडियंस को इसमें मात मिली थी. इसके बाद 2013 में हैदराबाद और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें राजस्थान की टीम ने हैदराबाद को दिखा दिया कि वो यहां के बॉस हैं.
मुंबई जीती है सबसे ज्यादा एलिमिनेटर
2014 में सीएसके, 2015 में आरसीबी, 2016 में हैदराबाद, 2017 में केकेआर और 2018 में वापस से केकेआर की टीम ने जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद बारी आती है साल 2019 की जिसमें दिल्ली की टीम ने पहली बार फाइनल में क्वालीफाई किया था. 2020 में हैदराबाद में जबरदस्त तरीके से मैच खेले थे और फाइनल में जगह बनाई थी. 2021 में केकेआर पहुंचा था, 2022 में आरसीबी और 2023 में एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए जगह बनाई.
अब फिर से टीम ने मारी है बाजी
यानी आंकड़ों से साफ है कि मुंबई इंडियंस को पता है कि किस तरीके से करो या मरो मैचों में जीता जाता है. सबसे बड़ी बात है कि टीम के पास खिलाड़ी अनुभवी है, जो मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में अपने दिमाग को ठंडा रखते हैं.