IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. आईपीएल का यह सीजन काफी मायनों में खास होने वाला है. अब आईपीएल अपने पुराने रूप में नजर आएंगे. सभी टीमें अब कोरोना से पहले वाली रूल के मुताबिक अपने घरेलू स्टेडियम में भी मुकाबला खेल पाएंगी. इसके अलावा इस टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और अपना जलवा बिखेरेंगे. लेकिन इसके लिए फैंस के इंतजार में थोड़ी देरी हो सकती है. आईपीएल होने होने में थोड़ी देरी हो सकती है. इसका कारण यह है कि इसी समय भारत में एक और टूर्नामेंट भी आयोजित होना है.
मार्च में महिला आईपीएल का हो सकता है आयोजन
आईपीएल का 16वें सीजन मार्च में शुरू होना होता है, लेकिन अब इसको शुरू होने में कुछ दिनों की देरी हो सकती है. क्योंकि इसी समय महिला आईपीएल (Women's IPL 2023) भी आयोजित हो सकता है. इनसाइड स्पोर्ट ने बीसीसीआई हेडक्वार्टर के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. बता दें कि महिला आईपीएल पहली बार आयोजित होने जा रहा है. बीसीसीआई ने इसकी तैयारियां भी कर ली हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ऑक्शन में ये तीन खिलाड़ी निपटेंगे सस्ते में, कोई नहीं देगा भाव!
महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 26 जनवरी को साउथ अफ्रीका के केपटाउन में होना है. इसके बाद भारत में महिला आईपीएल का आयोजन किया जाएगा. पहली बार महिला आईपीएल होने जा रहा है. इसमें कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि अभी तक महिला आईपीएल के तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.
23 दिसंबर को होगा आईपीएल का ऑक्शन
आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. इसको लेकर बीसीसीआई ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला आईपीएल का पहला सीजन तीन मार्च से शुरू हो सकता है. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा. इसी वजह है कि मेंन्स आईपीएल 7-8 दिन की देरी से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...