IPL 2023 : No MVP in TOP 10, but CSK in final : इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में शान से पहुंचने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हमेशा एक-दो खिलाड़ियों पर नहीं, बल्कि पूरी टीम पर निर्भर माना जाता है. उसके हरेक खिलाड़ी की अपनी भूमिका तय है और उन्हें वही भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी जाती है. हालांकि ऐसा सभी टीमों में है, लेकिन चेन्नई की जीत में अक्सर कोई अकेला हीरो नजर नहीं आता, बल्कि सभी खिलाड़ियों की उस जीत में हिस्सेदारी दिखती है. और वो फिलहाल आईपीएल 2023 के फाइनल में है. इसके बावजूद उसका एक भी खिलाड़ी MVP लिस्ट में नजर नहीं आ रहा. न ही टॉप 5 में और न ही टॉप 10 में.
MVP से बहुत दूर हैं चेन्नई के खिलाड़ी
MVP की लिस्ट में टॉप 10 में कोई खिलाड़ी नहीं है. टॉप 10 में छोड़िए, टॉप 50 में भी टीम के महज 5 खिलाड़ी ही शामिल हैं. MVP लिस्ट में सीएसके की तरफ से टॉप पर हैं रविंद्र जडेजा, जो 649 अंत लेकर 11वें स्थान पर हैं. 12वें स्थान पर ऋतुराज गायकवाड हैं, जिनके 629 अंक हैं. डेवोन कॉनवे 16वें नंबर पर हैं और उनके 546 अंक हैं. इसके बाद 35वें स्थान पर हैं तुषार देशपांडे, जिनके 407 अंक हैं. शिवम दुबे 383 अंकों के साथ 43वें और अंजिक्य रहाणे 45वें स्थान पर हैं. इसके अलावा कोई खिलाड़ी टॉप 50 में शामिल नहीं हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2023: साहा का धीमापन कहीं फाइनल में गुजरात टाइटंस पर पड़ न जाए भारी
टॉप 10 की लिस्ट में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का दबदबा
MVP की लिस्ट में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का दबदबा है. टॉप 5 में गुजरात के 3 खिलाड़ी शामिल हैं, तो 7वें से 10वें नंबर पर मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ी शामिल हैं. टॉप 10 की लिस्ट में दो खिलाड़ी आरसीबी के हैं, तो एक खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स और एक खिलाड़ी अक्षर पटेल, दिल्ली कैपिटल्स के हैं.
HIGHLIGHTS
- MVP की टॉप 10 लिस्ट में सीएसके का एक भी खिलाड़ी नहीं
- ऑरेंज कैप में भी पांचवें नंबर पर हैं डेवोन कॉनवे
- रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी इस बार विकेट से ज्यादा रन रेट पर दे रहे ध्यान