IPL 2023 Orange Cap : आईपीएल 2023 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए प्लेऑफ मुकाबलों तक आ पहुंचा है. गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई की टीमों ने टॉप-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई, नतीजन अब फाफ डु प्लेसिस के सिर से जल्द ही ऑरेन्ज कैप छिन सकती है. जी हां, सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल डु प्लेसिस नंबर-1 पर हैं और उनके नाम 730 रन हैं. मगर, क्योंकि अब उनकी टीम IPL 2023 से बाहर हो चुकी है, तो ऐसे में उनका इस कैप को अपने सिर पर बनाए रखना बेहद मुश्किल है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं, उन 3 खिलाड़ियों के नाम, जो इस रेस में डु प्लेसिस से आगे ही नहीं निकल सकते, बल्कि इस कैप को जीत भी सकते हैं.
1- शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अब तक खेले गए 14 मैचों में 152.46 की स्ट्राइक रेट और 56.67 के औसत से 680 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने बैक टू बैक 2 शतक लगाए और 4 अर्धशतक भी लगाए. सलामी बल्लेबाज ने अब तक 67 चौके व 22 छक्के लगाए हैं. गिल जिस शानदार फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की वह IPL 2023 में ऑरेन्ज कैप जीत सकते हैं.
2- डेवॉन कॉन्वे
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे मौजूदा समय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. उन्होंने 13 पारियों में 138.62 की स्ट्राइक रेट व 53.18 के औसत से 585 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 फिफ्टी देखने को मिली. कॉन्वे ने 69 चौके और 16 छक्के लगाए हैं.
3- सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस ने चौथे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है. ऐसे में अब उनके प्लेयर्स आगे भी रन बनाते दिखेंगे. सूर्यकुमार यादव ने अब तक 14 मैचों में 185.14 की स्ट्राइक रेट व 42.58 के औसत से 511 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्या ने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए. SKY के बल्ले से 56 चौके और 24 छक्के निकले है. अब सूर्या यदि ऐसे ही बैटिंग करते रहे, तो वह ऑरेन्ज कैप जीतने की दावेदारी पेश कर सकते हैं.