IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. इसके लिए खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट सामने आई है. आईपीएल के 16वें सीजन के लिए कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसमें 282 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होंगे. वहीं इसमें से कुल 87 खिलाड़ियों को ही टीमें खरीद सकेंगी. आईपीएल के ऑक्शन लिस्ट में दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम है जो चर्चा का विषय बने हुए हैं. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में अमित मिश्रा (Amit Mishra) सबसे उम्रदराज और अफगानिस्तान के अल्लाह मोहम्मद गजनफर (Allah Mohammad Ghazanfar) सबसे युवा खिलाड़ी होंगे. ऑक्शन में इन दोनों खिलाड़ियों पर सबकी नजरें टिकी कहेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : CSK में वापसी हो सकती है इस धमाकेदार ऑलराउंडर की, धोनी करेंगे भरोसा!
आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
बता दें कि अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा को आईपीएल 2022 से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने उनमें अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और वह ऑनसोल्ड रहे थे. अमित मिश्रा एक बहुत ही अनुभवी स्पिनर हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह चौथे नंबर हैं. इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा तीन बार हैट्रिक ली है. ऐसा कारनामा करने वाले वह आईपीएल के एकलौते खिलाड़ी हैं. अमित मिश्रा की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक 154 मुकाबलों में 166 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका 7.35 की इकोनॉमी रेट रहा है.
आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी
आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में अफगानिस्तान (Afghanistan) के 15 साल के अल्लाह मोहम्मद (Allah Muhammad) ने अपना नाम दिया है. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए है. अल्लाह मोहम्मद आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होंगे.
यह भी पढ़ें: ब्रॉड के 6 छक्कों से पहले युवराज सिंह से भिड़ने वाले Andrew Flintoff का हुआ एक्सीडेंट