IPL 2023 Opening Ceremony: अरिजीत सिंह ने फैंस से मांगी माफी, जानें क्यों कहा 'भूल-चूक करें माफ'?

अरिजीत सिंह ने केसरिया गाने से अपनी परफॉर्मेंस को शुरू किया. इसके बाद उन्होंने अपने कई सुपर हिट गाने से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने फिल्म 83 के गाने लहरा दो तिरंगा गाने को जिसके बाद फैंस झूमते नजर आए. वहीं इस दौरान अरिजीत

author-image
Roshni Singh
New Update
arijit singh per

Arijit Singh( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023)  सीजन का आगाज हो गया है. सीजन के पहले मैच से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया.  जिसकी शुरुआत में बॉलीवुड के स्टार सिंगर अरिजीत सिंह ने की. उन्होंने अपने सभी सुपरहिट गाने से स्टेडियम में समां बांधा और दर्शकों का मनोरंजन किया. परफॉर्मेंस के दौरान अरिजीत सिंह ने स्टेज से माफी मांगी.  उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी पब्लिक के सामने पहली बार परफॉर्म कर रहा हूं इसलिए 'भूल चूक माफ.'

आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने किया परफॉर्मेंस

अरिजीत सिंह ने केसरिया गाने से अपनी परफॉर्मेंस को शुरू किया. इसके बाद उन्होंने अपने कई सुपर हिट गाने से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने फिल्म 83 के गाने लहरा दो तिरंगा गाने को जिसके बाद फैंस झूमते नजर आए. वहीं इस दौरान अरिजीत ने शाहरुख खान की फिल्म पठान का फेमस गाना झूमे जो पठान गाने को गाता तो पूरे स्टेडियम में फैंस इस गाने पर झूमते नजर आए और जमकर मनोरंजन किया.

इसके अलावा अरिजीत सिंह ने शामे मलंग सी, प्यार होता कई बार है, अपना बना ले पिया, देवा देवा और कैसी तेरी खुदगर्जी, जैसे कई और गाने पर उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस दिया और फैंस को अपना दिवाना बनाया. इसके बाद उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के आखिरी में एक जीप जैसी गाड़ी में बैठकर पूरे स्टेडियम का एक चक्कर लगाया. इस दौरान उन्होंने फिल्म 83 के ही गाने जीतेगा-जीतेगा इंडिया जीतेगा के साथ अपना परफॉर्मेंस को खत्म किया. इसके बाद स्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) और रश्मिका मंदाना ने भी अपना जलवा बिखेरा. 

5 साल बाद ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन

बता दें कि आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का 5 साल बाद आयोजन हो किया गया है. आईपीएल 2018 में आखिरी बार ओपनिंग सेरेमनी आयोजित हुआ था. तब से हर साल आईपीएल का सीजन खेला गया लेकिन ओपनिंग सेरेमनी नहीं का आयोजन नहीं हुआ. साल 2019 में पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जिस कारण बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी नहीं करने का फैसला किया था. वहीं आईपीएल 2020 और 2021 में कोरोना का कहर था जिसके बाद ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हुआ. हालांकि अब आईपीएल 2023 में एक ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिला. 

chennai-super-kings-vs-gujarat-titans इंडियन प्रीमियर लीग Arijit Singh यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 indian premier league 2023 arijit singh ipl 2023 opening ceremony Arijit in IPL csk vs gt live s
Advertisment
Advertisment
Advertisment