IPL 2023, Orange Cap for Most runs in Indian Premier League 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आधे से अधिक मैच खेले जा चुके हैं. कुछ टीमें 9 मैच भी खेल चुकी हैं. ऐसे में ऑरेंज कैप की रेस भी दिलचस्प हो चुकी है. शुरुआत से लेकर अब तक ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा अंतर बनाए फाफ डु प्लेसिस अब भी टॉप पर हैं, लेकिन उनके बेहद करीब पहुंच चुके हैं सीएसके के डेवोन कॉनवॉय. कॉनवॉय प्लेसिस से महज 8 रन पीछे हैं. दोनों ने एक बराबर 5 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, अब तक दूसरे नंबर पर मौजूद रहे विराट कोहली अब चौथे नंबर पर सरक चुके हैं.
ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 पर ये खिलाड़ी
ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डु प्लेसिस 422 रन बनाकर टॉप पर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 84 रनों के व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर के साथ रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े हैं. यही नहीं, वो सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में भी टॉप पर हैं. उन्होंने अब तक 34 चौकों के साथ 27 छक्के लगाए हैं. उनका औसत 60 से भी ज्यादा का है. वहीं, डेवोन कॉनबॉय ने 9 मैचों में नाबाद 92 रनों के सर्वोच्च स्कोर के साथ 414 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 50 चौके और 13 छक्के लगाए हैं. तीसरे नंबर पर सीएसके के ही दूसरे ओपनर रितुराज गायकवाड़ हैं. जिन्होंने 9 मैचों में 354 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 92 रनों का रहा है. उन्होंने अबतक 23 चौके और 19 छक्के लगाए हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : पंजाब के गेंदबाजों पर बरसा कॉन्वे का बल्ला, CSK ने पंजाब को दिया 201 रनों का लक्ष्य
विराट कोहली और शुभमन गिल के एक बराबर रन
ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं, तो शुभमन गिल पांचवें नंबर पर. दोनों के एक बराबर 333 रन हैं. दोनों ने ही 8-8 मैच खेले हैं. विराट कोहली जहां 5 अर्धशतक लगा चुके हैं, तो शुभमन गिल ने तीन अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान कोहली ने 31 चौके और 11 छक्के जड़े हैं, तो गिल ने 40 चौके 6 छक्के लगाए हैं.
HIGHLIGHTS
- आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप की रेस हुई दिलचस्प
- फाफ डु प्लेसिस से महज 8 रन पीछे हैं डेवोन कॉनवॉय
- टॉप 3 में अब सीएसके के दो खिलाड़ी