Orange cap for Most Runs In IPL 2023 : आईपीएल 2023 में अब सिर्फ दो मुकाबले बचे हैं. ऐसे में आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल रहे खिलाड़ियों के नाम भी साफ हो रहे हैं. इस समय फाफ डु प्लेसिस ऑरैंज कैप की रेस में टॉप पर हैं. लेकिन उनके ठीक पीछे खड़े हैं शुभमन गिल. आज के मैच में गुजरात टाइटंस का मुकाबला मुंबई इंडियंस से अहमदाबाद में होना है. जो टीम आज मैच जीतेगी, वो आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. इस मैच में गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी फिर से शुभमन गिल के इर्द गिर्द ही घूमने वाली है, जो ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं और उनके रनों की संख्या में फाफ डु प्लेसिस से महज 8 रनों का ही अंतर है.
अभी तक टॉप पर फाफ, लेकिन कितना समय?
ऑरेंज कैप की रेस में 14 मैचों में 730 रन बनाकर फाफ डु प्लेसिस टॉप पर हैं. लेकिन उनकी टीम आईपीएल के प्ले ऑफ मुकाबले के लिए क्वॉलिफाई ही नहीं कर पाई. फाफ डु प्लेसिस ने अब तक 56 से ज्यादा की औसत और 153 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 8 अर्धशतकों के साथ 730 रन बनाए हैं. लेकिन दूसरे नंबर पर मौजूद शुभमन गिल 15 मैचों की 15 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 722 रन बना डाले हैं. शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. गिल के पास आज के मैच में ऑरेंज कैप हासिल करने का मौका होगा.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 Final के टिकट के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर भगदड़! देखें वीडियो
इन खिलाड़ियों के पास भी मौका, लेकिन अंतर...
ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, लेकिन उनकी टीम का सफर भी समाप्त हो चुका है. कोहली ने 639 रन बनाए हैं, तो चौथे स्थान पर 625 रनों के साथ यशस्वी जायसवाल हैं. उनकी भी टीम आईपीएल 2023 से बाहर हो चुकी है. इस लिस्ट में पांचवें और छठें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉनवॉय और ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने क्रमश: 625 और 564 रन बनाए हैं. सीएसके फाइनल में तो है, लेकिन दोनों खिलाड़ियों और गिल के बीच रनों का फासला काफी ज्यादा है. फिर अगर गुजरात टाइटंस भी फाइनल में पहुंच जाती है, तो शुभमन के पास एक और मैच में खेलने का मौका बना रहेगा. ऐसे में उम्मीद है कि ऑरेंज कैप की रेस में आज रात के बाद शुभमन गिल सबसे आगे निकल चुके होंगे.
HIGHLIGHTS
- आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप की रेस में फाफ सबसे आगे
- फाफ के ठीक पीछे चल रहे हैं शुभमन गिल
- आईपीएल 2023 के दूसरे एलिमिनेटर में GT vs MI का मुकाबला