Advertisment

IPL 2023 : कोहली से आगे निकला ये बल्लेबाज, इस सीजन मचा रहा है धूम

IPL 2023 Top 3 Orange Cap Holder Batsman : आईपीएल 2023 का जलवा लगातार जारी है. टीमें प्लेऑफ के लिए जी जान लगा रही हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2023 orange cap holder list top 3 faf duplesis is making run

ipl 2023 orange cap holder list top 3 faf duplesis is making run( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023 Top 3 Orange Cap Holder Batsman : आईपीएल 2023 (IPL 2023) का जलवा लगातार जारी है. टीमें प्लेऑफ के लिए जी जान लगा रही हैं. हालांकि टॉप 4 टीमों ने अपनी जगह मजबूती से पक्की कर ली है. जिसमें गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और राजस्थान की टीमें शामिल हैं. उम्मींद करते हैं कि इन टीमों को अभी निचले पायदान वाली टीमें जोरदार टक्कर जरुर देंगी. जिससे आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच और ज्यादा बढ़ जाएगा. आपको बताते हैं कि टॉप 3 टीमों के जैसे टॉप 3 बल्लेबाज कौन हैं, जो इस सीजन धमाल मचा रहे हैं.

1. फाफ डु प्लेसिस

पहले नंबर की बात करें तो वहां पर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस मौजूद हैं. आईपीएल 2023 के आंकड़ों की बात करें तो फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से 9 मैचों में 466 रन बना चुके हैं. औसत की बात करें तो फाफ डु प्लेसिस ने 58.25 की औसत से रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें - SRH vs KKR Playing 11: आज हैदराबाद और कोलकाता की भिड़ंत, ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11

2. यशस्वी जायसवाल

आरसीबी के बाद बारी है राजस्थान की. राजस्थान के यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में धूम मचाई हुई है. यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 9 मैचों में 428 रन निकले हैं. औसत भी यशस्वी जायसवाल का 47.56 का रहा है. ऐसे में टीम का टॉप 4 में रहना लाजमी है.

यह भी पढ़ें: WPL 2023: गुजरात को ऑस्ट्रेलिया की यह खिलाड़ी बनाएगी चैंपियन! कोई नहीं रोक पाएगा

3. डेवोन कॉनवे

नंबर तीन पर हैं सीएसके के ओपनिंग बैट्समेन डेवोन कॉनवे. डेवोन कॉनवे ने 10 मैचों में 414 रन बनाए हैं. डेवोन कॉनवे के शानदार खेल की बदौलत सीएसके इस आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कमाल का खेल दिखा रही है. उम्मींद करते हैं कि डेवोन कॉनवे का बल्ला ऐसे ही धूम मचाता रहेगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 नहीं खेलने के बावजूद बुमराह को मिलेगी पूरी फीस, क्योंकि...

ipl-2023 mumbai-indians ipl-news-in-hindi punjab-kings pbks-vs-mi faf du plessis ipl update Purple Cap orange cap
Advertisment
Advertisment
Advertisment