Advertisment

IPL 2023: Orange Cap में RCB-CSK का जलवा, इन 3 टीमों के नाम तक गायब

Orange Cap in IPL 2023, RCB, CSK, RR on TOP with 2 names each : आईपीएल 2023 में आधे से ज्यादा मैच हो चुके हैं. हरेक टीम कम से कम 7 मैच खेल चुकी है. कुछ टीमों ने 8 मैच भी खेल लिये हैं. इसके साथ ही ऑरेंज कैप की रेस...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Virat Kohli and Faf Du Plesis

Virat Kohli and Faf Du Plesis ( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

Orange Cap in IPL 2023, RCB, CSK, RR on TOP with 2 names each : आईपीएल 2023 में आधे से ज्यादा मैच हो चुके हैं. हरेक टीम कम से कम 7 मैच खेल चुकी है. कुछ टीमों ने 8 मैच भी खेल लिये हैं. इसके साथ ही ऑरेंज कैप की रेस भी तेज हो गई है. ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे आरसीबी के दो बल्लेबाज हैं. दोनों ही आरसीबी के ओपनर फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली इस लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर हैं. फाफ डु प्लेसिस 422 रन बनाकर टॉप पर हैं, तो विराट कोहली 333 रन बनाकर दूसरे नंबर पर. खास बात ये है कि 4 और बल्लेबाज 300 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं, इसमें से दो नाम सीएसके की तरफ से हैं, तो दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स का एक-एक बल्लेबाज. वहीं, तीन टीमों के बल्लेबाज एकदम फिसड्डी साबित हुए हैं. उनका एक भी बल्लेबाज टॉप 14 में भी नहीं है. 

ऑरेंज कैप की रेस में इन टीम के सबसे ज्यादा बल्लेबाज

ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप 10 में दो नाम आरसीबी के हैं, लेकिन 11वें नंबर पर भी आरसीबी के ही ग्लेन मैक्सवेल भी हैं. वहीं, सीएसके के डेवोन कॉनवॉय, रितुराज गायकवाड़ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. दोनों ने क्रमश: 322 और 317 रन बनाए हैं. पांचवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं. वो 306 रन बना चुके हैं, तो छठें नंबर पर राजस्थान के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 304 रन बना चुके हैं. टॉप 10 में राजस्थान का एक और बल्लेबाज भी शामिल है. जी हां, राजस्थान रॉयल्स तीसरी ऐसी टीम है, जिसके दो बल्लेबाज ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 10 में हैं. राजस्थान के दूसरे बल्लेबाज जोस बटलर नौंवे नंबर पर हैं. उन्होंने अभी तक 271 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023: इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, वॉर्नर ने जीती 3 बार ऑरेंज कैप

इन टीमों के एक भी नाम नहीं, तो 4 टीमों के एक एक बल्लेबाज शामिल

ऑरेंज कैप की रेस में दिल्ली, गुजरात, केकेआर और लखनऊ के एक-एक बल्लेबाज का नाम है. लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं केकेआर के वेंकटेश अय्यर. वो 285 रन बना चुके हैं. तो आठवें नंबर पर हैं गुजरात के शुभमन गिल. उन्होंने अब तक 284 रन बनाए हैं. नौंवे नंबर पर बटलर हैं तो आखिरी नंबर पर हैं लखनऊ के कप्तान के एल राहुल. उन्होंने अबतक 262 रन बनाए हैं. आज के मैच में वो अगर 72 रन बना देते हैं, तो वो ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. इसके अलावा जो तीन टीमें पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस हैं, उनके एक भी बल्लेबाज टॉप 14 में भी शामिल नहीं हैं. 15वें नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने महज 4 ही मैच खेले हैं, लेकिन तब से वो बाहर बैठे हैं. आज मोहाली के मैदान पर वो वापसी कर सकते हैं. धवन 233 रन बनाकर 15वें नंबर पर हैं. वो एक और अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ कई दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे.

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप रेस में टॉप पर आरसीबी
  • आरसीबी के दो बल्लेबाज टॉप 2 स्थानों पर मौजूद
  • तीसरे-चौथे नंबर पर है सीएसके के बल्लेबाजों का कब्जा

 

ipl-2023 csk rcb srh rr pbks Organge Cap
Advertisment
Advertisment