Indian Premier League के इस सीजन में मैचों का सिलसिला जारी है. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में भाग ले रही कुछ फ्रैंचाइजी का एक खिलाड़ी ही अपने अकेले दम पर टीम को 200 रनों के पहाड़ तक ले जाने में सफल रहा है. आईपीएल खिलाड़ियों के इन व्यक्तिगत प्रदर्शनों ने इस सीजन में ऑरेंज कैप (Orange Cap) की दौड़ के पैमाने को और भी ऊंचा उठा दिया है. संभवतः इसी वजह से आईपीएल में ऑरेंज कैप वर्षों से बल्लेबाजी की उत्कृष्टता से जुड़े सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक बन गई है. आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के जोस बटलर (Jos Buttler) ने 863 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था, जिनका उच्चतम स्कोर 116 रन था.
कोहली के पास आईपीएल कप्तान के रूप में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि आईपीएल की शुरुआत से ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप से सम्मानित किया जाता है. यह परंपरा 2008 में खेले गए पहले आईपीएल सीजन के बाद से चली आ रही है. पिछले 15 सालों में सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल और शॉन मार्श जैसे उल्लेखनीय क्रिकेटर्स ने इस खिताब को जीता है. आईपीएल इतिहास में डेविड वॉर्नर अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने ऑरेंज कैप पर तीन बार कब्जा जमाया है. सबसे पहली बार आईपीएल 2015 में, फिर आईपीएल 2017 और तीसरी बार आईपीएल 2019 में. डेविड वॉर्नर ने इन तीनों आईपीएल सीजन में क्रमशः 562, 641 और 692 रन बनाए थे. हालांकि विराट कोहली के पास आईपीएल में एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है, जो 4994 रनों के साथ शीर्ष पर है. उनके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (4617 रन) और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (3835) हैं. इस लिहाज से आईपीएल 2023 में अब तक के शीर्ष पांच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ये हैं...
यह भी पढ़ेंः IPL 2023 Points Table: RR से मिली हार के बाद CSK को भारी नुकसान, इस नंबर पर पहुंची धोनी की टीम
फाफ डु प्लेसिस (आरसीबी)
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 8 मैचों में 422 रन बनाकर शीर्ष स्थान पर काबिज हैं. आरसीबी के कप्तान ने अब तक 8 मैचों में 60.29 के औसत और 167.46 की स्ट्राइक रेट से 5 अर्धशतक बनाए हैं.
विराट कोहली (आरसीबी)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सीजन में अब तक 8 मैचों में 47.57 के औसत और 142.30 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं. पांच अर्धशतकों के साथ वह ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर हैं.
डेवोन कॉनवे (सीएसके)
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 7 मैचों में 314 रन बनाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 143.37 के स्ट्राइक रेट बरकरार रख चार अर्धशतक जड़े हैं.
डेविड वार्नर (डीसी)
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर 7 मैचों में 306 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं. वॉर्नर ने ज्यादातर अपनी टीम के लिए केंद्रीय भूमिका निभाई है, जबकि दूसरे एंड से लगातार विकेट गिरते रहे हों. उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक चार अर्धशतक भी जड़े हैं.
वेंकटेश अय्यर (केकेआर)
कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर ने टूर्नामेंट में अपना शानदार फॉर्म दिखाया है. उन्होंने अब तक खेले 8 मैचों में 285 रन बनाए हैं. अय्यर ने केकेआर के 15 साल के अभिशाप को भी खत्म किया है. वह ब्रेंडन मैकुलम के बाद शतक लगाने वाले फ्रेंचाइजी के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
HIGHLIGHTS
- डेविड वॉर्नर अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने आईपीएल ऑरेंज कैप पर तीन बार कब्जा किया
- विराट कोहली के पास आईपीएल में एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक 4994 रनों का रिकॉर्ड
- विराट कोहली के बाद एमएस धोनी (4617 रन) और रोहित शर्मा (3835) का नंबर आता हैं