IPL 2023 PBKS vs DC Pitch Weather Report : आईपीएल 2023 का 64वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच आज रात 7.30 बजे हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. धर्मशाला का ये स्टेडियम पंजाब किंग्स का एडॉप्टेड होमग्राउंड है. ये मैच पंजाब के लिए प्लेऑफ के लिहाज से काफी अहम होने वाला है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. तो आइए इस अहम मैच से पहले आपको इन नए स्टेडियम की पिच और वेदर के बारे में बताते हैं...
पिच पर दिखेगा पेसर्स का जलवा
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज रात धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अहम मैच खेला जाएगा. पिच की बात करें, धर्मशाला की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है. माना जाता है कि जो टीम पहले बैटिंग करेगी वो स्कोर बोर्ड पर 170+ लगा सकती है. बीच के ओवर्स में स्पिनर्स एक्शन में दिखेंगे. धर्मशाला में टार्गेट को चेज करना आसान होता है, क्योंकि वहां ड्यू के चलते बैटिंग आसान हो जाती है.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : लखनऊ की जीत से हुआ RCB को बड़ा फायदा, मुंबई होगी प्लेऑफ से बाहर !
वेदर कैसा रहेगा?
PBKS vs DC के बीच मुकाबला आज शाम धर्मशाला में खेला जाएगा. इस अहम मैच पर बारिश की मार पड़ सकती है. मौसम के पूर्वानुमान की बात करें, तो 24 से 4% तक बारिश की उम्मीद रहेगी. वहीं तापमान 27 से 18 डिग्री तक रह सकता है. हवाएं 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. ह्यूमिडिटी 36 से 47% तक रह सकती है. मगर, अच्छी बात ये है कि, मैच रात 7.30 बजे शुरू होगा और रात में बारिश की संभावना 4% ही है.
यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, लियाम लिविंस्टन, जितेश शर्मा, सैम करन, हरप्रीत बर्रार, शाहरुख खान, सिकंदर रजा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस.
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर, फिल सॉल्ट, मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, मनीष पांडे, अमन हकीन खान, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा.