DC vs PBKS IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज एक और अहम मुकाबला खेला जाना है. पंजाब के सामने दिल्ली की टीम है. दिल्ली के लिए तो आईपीएल 2023 का सफर खत्म हो गया है. लेकिन पंजाब की टीम अभी भी आईपीएल की रेस में है. लेकिन टीम को बचे हुए दोनो मुकाबले अपने नाम करने है. मुकाबला पंजाब अपने होम ग्राउंड पर यानी धर्मशाला में खेला जाएगा. कह सकते हैं कि पंजाब के लिए थोड़ी आसानी जरूर होगी. दिल्ली के कुछ खास आईपीएल 2023 में बचा नहीं है. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
धर्मशाला की पिच का हाल
धर्मशाला की पिच की बात करें तो गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों के लिए भी ये पिच अच्छी है. शुरूआत में गेंदबाजों को मदद मिलती हुई नजर आएगी. हालांकि बाद में बल्लेबाजी आसान हो जाएगी. जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रोवमैन पॉवेल/एनरिक नार्जे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार, मनीष पांडे.
पंजाब की संभावित प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (c), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (wk), सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.
दिल्ली की टीम
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिपल पटेल, ललित यादव, चेतन सकारिया, अभिषेक पोरेल, सरफराज खान, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नार्जे, रोवमैन पॉवेल, प्रियम गर्ग, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल.
पंजाब की टीम
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (c), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (w), सैम कर्रन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, मोहित राठी, भानुका राजपक्षे, बलतेज सिंह, कागिसो रबाडा, विध्वथ कावेरप्पा, गुरनूर बराड़, शिवम सिंह.