IPL 2023 LSG vs PBKS : आईपीएल में आज मुकाबला लखनऊ और पंजाब के बीच होना है. लखनऊ की टीम जहां शानदार खेल दिखाकर टॉप 4 में बरकरार है. वहीं पंजाब की टीम लीग से बाहर हो जाएगी अगर टीम ने जीतना शुरु नहीं किया तो. मैच की बात करें तो पंजाब के मोहाली स्टेडियम पर ये मैच होना है. ऐसे में कहा जा सकता है कि पंजाब का पलड़ा भारी रह सकता है. देखने वाली बात होती है कि टीम किस प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरती है. पिच के बारे में ये कहा जा रहा है कि स्लो पिच रहने की उम्मीद है. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में कौन से बल्लेबाज धूम मचा सकते हैं.
मैथ्यू शॉर्ट
पंजाब की तरफ से मैथ्यू शॉर्ट आज के मैच में कमाल की पारी खेल सकते हैं. मैथ्यू शॉर्ट नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं. हालांकि तेजी से रन मैथ्यू शॉर्ट बना सकते हैं. लेकिन आज की पिच पर टिक कर बल्लेबाजी पंजाब के बल्लेबाजों को करनी होगी.
केएल राहुल
बल्लेबाजों का जिक्र हो रहा हो और केएल राहुल का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है. लखनऊ की बल्लेबाजी काफी हद तक केएल राहुल पर निर्भर करती है. देखने वाली बात है कि क्या केएल राहुल आज उम्मीद के अनुसार बल्लेबाजी कर पाएंगे या फिर नहीं.
निकोलस पूरन
निकोलस पूरन ने लखनऊ के लिए पिछले मुकाबले में कमाल की पारी खेली थी. ऐसे में आज भी टीम पूरन से यही उम्मीद कर रही है कि टीम को वो जीत दिलाएं. हालांकि पूरन के खेल की बात करें तो लगातार अच्छा प्रदर्शन निकोलस पूरन करने में फेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11:
पंजाब किंग्स - अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियन लिविंगस्टन, सैम करन (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, नवीन उल हक.