Advertisment

IPL 2023: पंजाब किंग्स अब भी प्ले ऑफ की रेस से नहीं हुई बाहर, इन 5 मैचों पर नजर

IPL 2023, Playoff scenarios for Punjab Kings : आईपीएल 2023 के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मात झेलनी पड़ी. पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसमें उसके सभी गेंदबाजों की गेंद पर...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Liam Livingston

Liam Livingston ( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL 2023, Playoff scenarios for Punjab Kings : आईपीएल 2023 के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मात झेलनी पड़ी. पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसमें उसके सभी गेंदबाजों की गेंद पर छक्के पड़े थे. माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का सफर खत्म हो चुका है, हालांकि ऐसा नहीं है. पंजाब किंग्स अब भी प्ले ऑफ में पहुंच सकता है, लेकिन उसके लिए उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा. मौजूदा समय में पंजाब किंग्स 13 मैचों में 7 हार के साथ आठवें पायदान पर है. वो अभी तक 6 ही मैचों में जीत हासिल कर पाई है. लेकिन अगर वो अपने आखिरी मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करती है, तो वो प्ले ऑफ में अब भी पहुंच सकती है. 

कई टीमों के दरवाजों से होकर गुजर रहा पंजाब किंग्स के प्ले ऑफ में पहुंचने का रास्ता

जी हां, पंजाब किंग्स ( Punjab Kings's Play Off Hope still alive ) के प्ले ऑफ में पहुंचने के सभी रास्ते बंद नहीं हुए, बल्कि एक ऐसा रास्ता खुला है, जो कई टीमों के दरवाजे से होकर गुजर रहा है. इसके लिए पंजाब किंग्स को अगले सभी 6 मैचों के नतीजों को अपने अनुकूल आने की दुआ करनी होगी. उनका काम आज से ही शुरू हो गया है. क्योंकि आज आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला है, जिसमें पंजाब किंग्स दुआ करेगी कि आरसीबी ये मैच बड़े अंतर से हार जाए. ऐसा होने से गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्ले ऑफ में पहुंच जाएंगे, लेकिन उसके लिए प्ले ऑफ तक की राह तब भी कठिन होगी, क्योंकि अब भी 4 टीमों से उसे आखिरी स्थान पर कब्जे के लिए लड़ाई लड़नी होगी. 

ये भी पढ़ें : SRH vs RCB : आज हैदराबाद और बैंगलोर में होगी भिड़ंत, जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी

देखिए, कैसे पंजाब किंग्स को दूसरों पर रहना है निर्भर

पंजाब किंग्स प्ले ऑफ में तभी पहुंच सकती है, जब आज आरसीबी हार जाए. इसके अलावा वो खुद राजस्थान रॉयल्स को बड़े अंतर से हराकर अपना रन रेट सुधार ले. इसके बाद लखनऊ की टीम केकेआर को हरा दे. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद दूसरा धमाका करते हुए मुंबई इंडियंस को अपने अगले मैच में हरा दे. और आखिर में गुजरात टाइटंस आरसीबी को हरा दे. इस स्थिति में पंजाब किंग्स के नंबर तो 14 हो जाएंगे, वो रन रेट के मामले में भी सभी टीमों को पीछे छोड़कर प्ले ऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • अब भी प्ले ऑफ में पहुंच सकते हैं पंजाब किंग्स
  • दूसरी टीमों पर निर्भर रहने की है मजबूरी
  • आखिरी मैच में हासिल करनी होगी बड़ी जीत
ipl-2023 punjab-kings पंजाब किंग्स प्ले ऑफ प्ले ऑफ की रेस Playoff scenarios for Punjab Kings
Advertisment
Advertisment