IPL 2023 Playoffs Scenario : आईपीएल 2023 (IPL 2023) में बुधवार (17 मई) को खेले गए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के मुकाबले के बाद प्लेऑफ की रेस और ज्यादा रोमांचक हो गई है. धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने जीतकर पंजाब किंग्स की प्लेऑफ खेलने की उम्मीदों को खत्म कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन उसने दूसरी टीमों की चिंता चिताएं बढ़ा दी है. अब दिल्ली कैपिटल्स से सबसे ज्यादा खतरा चेन्नई सुपर किंग्स से है.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स 20 मई को अपना आखिरी लीग मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलेगी. फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैच खेल चुकी है और प्वाइंट टेबल में 15 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. लेकिन सीएसके का प्लेऑफ के लिए टॉप-4 में अभी जगह तय नहीं है. हालांकि दिल्ली के खिलाफ अगर सीएसके जीतने में कामयाब होती है तो उसका प्लेऑफ खेलना लगभग तय माना जाएगा. वहीं अगर सीएसके को दिल्ली से हार मिलती है तो इसका सीधा फायदा लखनऊ सुपर जॉयंट्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को होगा. ये तीनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: WTC Final : भारत के इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, जानें कैसा है सभी का रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और आरसीबी प्लेऑफ की रेस में
लखनऊ सुपर जॉयंट्स फिलहाल 15 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं अगर लखनऊ की टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला जीत जाती है तो वह दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी और उसका प्लेऑफ खेलना कंफर्म हो जाएगा. वहीं अगर लखनऊ हार भी जाती है तो नेट रन रेट के आधार पर उसका सीएसके के साथ टक्कर होगा.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के इस पद का ऐलान, इन्हें सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
IPL 2023 में मुंबई इंडियंस और आरसीबी 14-14 प्वाइंट्स के साथ चौथे और पांचवें नंबर पर है और दोनों टीमें प्लेऑफ की दावेदार मानी जा रही है. आरसीबी को अभी दो मुकाबला खेलना है. पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी . वहीं आरसीबी अपने आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के टक्कर लेगी. आरसीबी अगर गुजरात को हरा देती है तो वह प्लेऑफ में एंट्री मार लेगी. वहीं मुंबई इंडियंस अपने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी. मुंबई को सनराइजर्स के खिलाफ जीत हासिल होती है तो उसका प्लेऑफ में जाने तय माना जाएगा.