IPL 2023 Points Table : आईपीएल 2023 (IPL 2023) अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 61 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन अभी भी तस्वीर साफ नहीं है कि कौन सी 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी. अभी तक सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी तक कोई भी टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई है. वहीं सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स ही ऐसी टीम है दो प्लेऑफ की रेस से बाहर है. सभी टीमें प्लेऑफ टॉप-4 में बने रहने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. इसी बीच एक टीम ऐसी भी है जो आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के रास्ते की सबसे बड़ी बाधा बन सकती है. सीएसके को भी इस टीम से खतरा है. हालांकि चेन्नई को अपना आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स खिलाफ खेलना है. अगर सीएसके दिल्ली को हरा देती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 में इस बार दिखाई दिया ये नयापन, फैंस हुए खुश
इस वक्त आरसीबी की टीम सबसे ज्यादा चिंता में होगी. आरसीबी ने अपने 14 में से 12 मुकाबले खेली है और 2 खेलनी बाकी है. अगर आरसीबी इस दोनों मैचों में बड़े अंतर से जीत हासिल करती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जाएगा. हालांकि प्लेऑफ में एंट्री के लिए आरसीबी को अपने दोनों मैच जीतने के अलावा दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा क्योंकि अंत में 16 या 14 के आंकड़े पर लड़ाई होने वाली है और वहां टीमें के लिए काम आएगा उनका रनरेट. ऐसे में पंजाब किंग्स भी अभी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है और उसे अपने दो मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में पंजाब की टीम आरसीबी और लखनऊ के रास्ते की कांटा बन सकती है. ऐसे में लखनऊ और आरसीबी को पंजाब से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि प्वाइंट टेबल की अभी के हालात देखकर ऐसा लगता है कि चौथे स्थान के लिए इन्हीं तीन टीमों के जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है.
क्या हैं प्वाइंट टेबल का ताजा समीकरण?
IPL 2023 के प्वाइंट टेबल की बात करें तो अब तक कोई भी टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई है. हालांकि दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं KKR, SRH और RR की टीम 16 अंको तक नहीं पहुंच पाएंगी. ऐसे में इन तीनों टीमों के लिए भी प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग-लगभग खत्म हो चुकी हैं. वहीं प्लेऑफ के लिए असली जंग गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: जानिए क्या होता है डॉयमंड डक? RCB के खिलाफ आर अश्विन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड