Advertisment

IPL 2023 : चार साल तक चैंपियन रहा बॉलर बन गया पंजाब किंग्स के लिए बोझ!

IPL 2023, Poorest IPL season for Star Pacer Kagiso Rabada : पंजाब किंग्स हो या दिल्ली कैपिटल्स. कगिसो रबाडा जब भी बॉलिंग के लिए आते हैं, उनके चाहने वालों को उम्मीद होती है कि वो विकेट निकालें. कगिसो रबाडा लगातार 4 सालों तक ऐसा...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Kagiso Rabada

Kagiso Rabada( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL 2023, Poorest IPL season for Star Pacer Kagiso Rabada : पंजाब किंग्स हो या दिल्ली कैपिटल्स. कगिसो रबाडा जब भी बॉलिंग के लिए आते हैं, उनके चाहने वालों को उम्मीद होती है कि वो विकेट निकालें. कगिसो रबाडा लगातार 4 सालों तक ऐसा करते ही आ रहे थे, लेकिन इस सीजन मानों उनकी किस्मत रूठ हो गई हो. उन्हें न सिर्फ टीम से ही बाहर कर दिया गया था, बल्कि जब उन्होंने वापसी की, तो उनकी विपक्षी बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की. यही नहीं, इस साल वो अपनी चमक पूरी तरह से मानो खो चुके दिखते हैं. कगिसो रबाडा इस साल महज 5 ही विकेट ले सके हैं, जबकि बीच के कई मैचों में उन्हें बेंच पर भी बैठना पड़ा था.

साल 2019 से 2022 तक रहे टॉप विकेट टेकर

कगिसो रबाडा ने साल 2019 से साल 2022 तक के चार सालों में आईपीएल में किसी भी गेंदबाज की तुलना में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये. वो पर्पल कैप विनर भी रहे. उन्होंने इन चार सीजन में सर्वाधिक 93 विकेट झटके थे. दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने 84 विकेट लिये. दोनों खिलाड़ियों के बीच 9 विकेट का फासला रहा. तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 82 विकेट लिये. लेकिन इस सीजन वो 10.10 की स्ट्राइक रेट से महज 5 विकेट ही ले सके हैं और पंजाब किंग्स के लिए सिरदर्द बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : पहले ओवर में विकेट लेने का मास्टर है ये दिग्गज, हर दूसरे मैच में करता है ये कारनामा

इस साल लेंग्थ में किया बदलाव

कगिसो रबाडा ने साल 2019 में 25 विकेट चटकाए थे. साल 2020 में उन्होंने 30 विकेट झटके थे. साल 2021 में उनके हिस्से 15 विकेट ही आए थे, लेकिन साल 2022 में वापसी करते हुए उन्होंने 23 विकेट चटकाए थे. इस साल उनकी लेंग्थ में भी बदलाव आया है. उन्होंने 11 गेंदे फुल लेंग्थ की फेंकी है, जिसपर खूब रन बने हैं. वहीं, उन्होंने 33 गेंदे लेंग्थ यानि स्लॉट रखी हैं. इन गेंदों की भी पिटाई हुई है. इस साल वो महज 8 गेंदे ही यॉर्कर डाल पाए हैं.

HIGHLIGHTS

  • इस साल फ्लॉप रहा है ये दक्षिण अफ्रीकी बॉलर
  • 2019 से 2022 तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाया
  • इस साल अभी तक महज 5 विकेट ही ले पाया है ये खिलाड़ी
ipl-2023 pbks-vs-rr rr-vs-pbks punjab-kings pbksvsrr पंजाब किंग्स Kagiso Rabada IPL 2023 live चैंपियन बॉलर Poorest IPL season RRvsPBKS
Advertisment
Advertisment
Advertisment