IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने खुद इस बात की जानकारी दी. कृष्णा राजस्थान रॉयल्स के मुख्य तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में यह टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. उन्होंने आईपीएल 2022 में राजस्थान के लिए कुल 17 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 29 की औसत से 19 विकेट झटके थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.29 की रही, जो कि ठीक थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले मैच में CSK-GT की भिड़ंत, जानें कैसी है धोनी-हार्दिक की तैयारी
राजस्थान रॉयल्स ने बताया, 'दुर्भाग्य से मेडिकल स्टाफ और उनसे सलाह लेने के बाद यह फैसला किया गया कि प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.' आगे राजस्थान रॉयल्स ने कहा, 'हम बताना चाहते हैं कि हमारा कोचिंग स्टाफ टेस्ट और ट्रेनिंग शिविरों के जरिए पेसर्स के एक काबिल पूल की पहचान और विकास करने में लगा हुआ है. हम उनकी प्रोग्रेस को देखने के लिए उत्सुक हैं. सही वक्त पर 2023 के आईपीएल के लिए किसी अन्य प्लेयर को कृष्णा की जगह टीम में शामिल करेंगे.'
Be back soon, Skiddy. 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 17, 2023
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Schedule: आईपीएल 2023 का जारी हुआ शेड्यूल, 31 मार्च को पहले मैच में भिड़ेंगे धोनी-हार्दिक
स्ट्रेस फैक्चर से जूझ रहे हैं कृष्णा
कृष्णा लंबे वक़्त से स्ट्रेस फैक्चर से जूझ रहे हैं. हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी मैच अगस्त, 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था. कृष्णा अपने स्ट्रेस फ्रैक्चर के लिए रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. कृष्णा ने मई, 2018 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 51 मैच खेला है. आईपीएल में वो अब तक 34.76 की औसत से कुल 49 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.92 की रही है.
इस साल टीम इंडिया को अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. टीम इंडिया की बैकअप लिस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी है. अब देखना होगा कि सर्जरी और फिर रिहैब से गुजरने के बाद वह मैदान पर किस अंदाज में वापसी करते हैं. बता दें कि आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस सीरीज का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा.