IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 57वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. एक ओर जहां, इस मैच को जीतकर GT प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है, वहीं MI के लिए खुद को इस रेस में बनाए रखने के लिए जीत जरूरी है. अब अगर मैच वानखेड़े में है, तो मुंबई को कम नहीं आंका जा सकता, क्योंकि उन्हें घरेलू जमीन पर हराना मुश्किल है. मगर, GT का कंसिस्टेंट प्रदर्शन MI की टेंशन बढ़ा सकता है. आइए मैच शुरू होने से पहले आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI के बारे में बताते हैं...
पिच पर होगा बल्लेबाजों का राज
मुंबई के वानखेड़े में आज रात मुंबई इंडियंस vs गुजरात टाइटंस का आमना-सामना होने वाला है. मुंबई में टॉस जीतने वाली टीम चेज चुनती है, क्योंकि ड्यू फैक्टर के चलते यहां चेजिंग आसान हो जाती है. वहीं पिच की बात करें, तो एक बार फिर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है, क्योंकि ये पिच बैटर्स के अनुकूल हो सकती है. क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि आज मुंबई का मौसम बिलकुल साफ रहने की उम्मीद है.
बता दें, अब तक आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच 2 ही मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ने एक-एक मैच जीते हैं.
फेंटेसी इलेवन
कप्तान - शुभमन गिल
उपकप्तान - सूर्यकुमार यादव
इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, नेहल वधेरा, हार्दिक पांड्या, कैमरन ग्रीन, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जेसन बेहरनडॉर्फ, पीयूष चावला और मोहित शर्मा.
ये भी पढ़ें : टेंट में गुजारी रातें, झेली माली की पिटाई... Yashasvi Jaiswal का स्ट्रगल जान आ जाएंगे आंसू
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरनडोर्फ.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11 - ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमी.