IPL 2023 Prize Money : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला 28 मई चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस की नजर अपने दूसरे खिताब पर होगी. तो वहीं धोनी सीएसके को 5वीं बार चैंपियन बनाना चाहेंगे. फिलहाल, कौन सी टीम IPL 2023 की चैंपियन बनेगी ये तो अभी तय नहीं है लेकिन खिताब जीतने वाली टीम पर करोड़ों की बारिश होगी.
आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था. अब दुनिया सबसे बड़ी और पॉपुलर लीग आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है. क्या आप जानते हैं कि आईपीएल के पहले सीजन में चैंपियन बनने वाली टीम को कितना प्राइज मनी मिला था. चलिए बताते हैं. आईपीएल के पहले सीजन में चैंपियन बनने वाली टीम को प्राइज मनी में 4 करोड़ 80 लाख रुपये मिले थे. रनअप पहने वाली टीम को 2.4 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले थे. लेकिन जैसे-जैसे आईपीएल का सीजन बढ़ता गया प्राइज मनी में भी इजाफा होता गया.
यह भी पढ़ें: CSK vs GT Final : चेन्नई के ये 2 खिलाड़ी गुजरात के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा, आंकड़े दे रहे गवाही
IPL के पहले सीजन से अब तक की प्राइज मनी में पांच गुना इजाफा
आईपीएल 2023 में जो टीम खिताब जीतेगी वह मालामाल हो जाएगी. आईपीएल 2023 की चैंपियन बनने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये ती प्राइज मनी मिलेगा. जबकि उपविजेता टीम को 13 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे. वहीं प्लेऑफ खेलने वाली बाकी दो टीमों को भी 7-7 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
IPL 2023 की प्राइज मनी
चैंपियन बनने वाली टीम- 20 करोड़ रुपये
उपविजेता टीम- 13 करोड़ रुपये
प्लेऑफ में खेलने वाली बाकी दो टीम- 7-7 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: CSK vs GT Final : धोनी की सीएसके के लिए आसान नहीं गुजरात को उसके घर में हराना, चौंकाने वाले हैं आंकड़े