Punjab Kings, Raj Angad Bawa Replacement: आईपीएल 2023 के बीच पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के खिलाड़ी राज अंगद बावा चोटिल हो गए हैं और वह आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. वहीं इनकी जगह फ्रेंचाइजी ने फर्स्ट क्लास में पंजाब की ओर से खेलने वाले गुरनूर सिंह बराड़ को टीम में शामिल कर लिया है. पंबाज किंग्स ने गुरनूर सिंह बराड़ को 20 लाख रुपए में टीम के साथ जोड़ा है. गुरनूर एक ऑलराउंडर हैं.
आईपीएल 2023 से बाहर हुए राज अंगद बावा
राज अंगद बावा ने पिछले सीजन आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए दो मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने महज 11 रन बनाए थे. वह अब चोटिल हो गए हैं. उन्हें कंधे में चोट लगी है जिसके चलते उन्हें आईपीएल 2023 से बाहर होना पड़ा है और उनकी जगह गुरनूर सिंह बराड़ को टीम का हिस्सा बनाया गया है. गुरनूर सिंह एक ऑलराउंडर हैं. वह बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए योगदान दे सकते हैं.
गुरनूर सिंह बराड़ का फर्स्ट क्लास करियर
गुरनूर सिंह बराड़ ने फर्स्ट क्लास में पंजाब के लिए अब तक 5 प्रथम श्रेणी और 1 लिस्ट-ए का मैच खेला है. फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 26.75 की औसत से 107 रन बनाए हैं. जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. वहीं उनका हाई स्कोर 64 रनों का रहा है. वहीं फर्स्ट क्लास मैचों में गुरनूर ने 45.57 की औसत से कुल 7 विकेट हासिल किए हैं. वहीं अपने इकलौते लिस्ट-ए मैच में 1 विकेट अपने नाम किया है.
जीत के साथ पंजाब ने की थी आईपीएल 2023 का आगाज
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने जीत के साथ शुरुआत की है. टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया था. वहीं अब टीम अपना दूसरा मैच आज यानी 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.