आईपीएल 2023 (IPL 20223) की तैयारी शुरू हो गई. बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2023 से 2027 (IPL 2023-2027) तक के मीडिया राइट्स भी बेंच दिए हैं. सभी टीमें भी आईपीएल 2023 की तैयारियों में तेजी से जुट गई हैं. आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) भी उन टीमों में रही जिसने उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाई. आईपीएल के लिए पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया (Ness Wadia) अपना सुझाव दिया है.
नेस वाडिया (Ness Wadia) ने कहा कि बीसीसीआई ने (BCCI) ने मीडिया अधिकार से 6.2 अरब डॉलर की मोटीकमाई की है. इसलिए आईपीएल लीग (IPL League) को दो अलग-अलग हिस्से में आयोजित करना चाहिए. आपको बता दें कि बीसीसीआई ने आईपीएल के मीडिया अधिकार ई-नीलामी से 48390 करोड़ रुपये की कमाई की है.
नेस वाडिया (Ness Wadia) ने पीटीआई से कहा कि आईपीएल ने क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया है. आईपीएल ने क्रिकेट को जरूरी ऊर्जा प्रदान की है और इसे वैश्विक खेल बना दिया है. अब यह और बड़ा हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अभी घरेलू मैदान पर केवल 7 मैच खेले जाते हैं. ये बहुत कम है. इनकी संख्या कम से कम 14 होनी चाहिए. मुझे वास्तव में लग रहा है कि अब आईपीएल का सत्र लंबा खिंचेगा जो कि लंबे समय से अपेक्षित है.
नेस वाडिया ने कहा कि यदि आईपीएल को चार महीने के लंबे सत्र तक आयोजित नहीं किया जा सकता है तो क्यों न इसका आयोजन दो हिस्से में किया जाए. इनमें से एक सत्र भारत में और दूसरा किसी अन्य देश में आयोजित किया जा सकता है. भारतीय दुनिया भर में हर जगह हैं. पूरी संभावना है कि आईपीएल में अब अधिक मैच होंगे.
यह भी पढ़ें: Jos Buttler वनडे में भी T20 खेल गए, सदमे में नीदरलैंड के गेंदबाज
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी मयंक अग्रवाल ने की. पंजाब ने जिस उम्मीद से मयंक अग्रवाल (Mayank Agrwal) को कप्तानी सौंपी. बतौर कप्तान मयंक अग्रवाल टीम की उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए. अब देखना है कि मयंक अग्रवाल आईपीएल 2023 में कैसी कप्तानी करते हैं.