Advertisment

IPL 2023 Qualifier 1 Tickets की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानें स्टेप बाय स्टेप कैसे करें बुक

2 हजार वाली टिकटों की कीमत- आईपीएल क्वालीफायर 1 की टिकट अभी 4 केटेगरी में रखी गई है.  पहली केटेगरी में C लोअर स्टैंड, D लोअर स्टैंड और E लोअर स्टैंड की टिकट है.  इन टिकटों की कीमत दो हजार रुपये रखी गई है. बता दें कि इस टिकटों की कीमत में टैक्स आदि भी

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IPL 2023 Qualifier 1 Tickets Price

IPL 2023 Qualifier 1 Tickets Price( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023 Qualifier 1 Tickets Booking Starts : आईपीएल 2023 के क्वालीफायर मुकाबले की शुरुआत 23 मई से होगी. इस मुकाबले में टॉप की दो टीमें के बीच भिड़ंत होगी. पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े मुकाबले के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. चलिए आपको बताते हैं टिकट की प्राइस लिस्ट (IPL ticket price in Chennai Chepauk Stadium) क्या है और टिकट को कैसे बुक करें.

आईपीएल क्वालीफायर 1 की टिकट की कीमत

2 हजार वाली टिकटों की कीमत- आईपीएल क्वालीफायर 1 की टिकट अभी 4 केटेगरी में रखी गई है.  पहली केटेगरी में C लोअर स्टैंड, D लोअर स्टैंड और E लोअर स्टैंड की टिकट है.  इन टिकटों की कीमत दो हजार रुपये रखी गई है. बता दें कि इस टिकटों की कीमत में टैक्स आदि भी जुड़ा हुआ है. ऐसे में आप इस कीमत पर टिकटों को बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Playoffs : लखनऊ और बैंगलोर की तीसरी बार हो सकती है भिड़ंत, ऐसे बन रहा समीकरण

2500 वाली टिकटों की कीमत - आईपीएल क्वालीफायर 1 के टिकटों की दूसरी कैटेगरी को ढाई हजार रुपये रखी गई है. इन कीमतों में I, J और K अपर स्टैंड की टिकटें शामिल है.

3000 वाली टिकटों की कीमत – आईपीएल क्वालीफायर 1 के टिकटों की तीसरी केटेगरी में तीन हजार रुपये रखी गई है. इन कीमतों में  D, E, G और H अपर स्टैंड की टिकट शामिल है. इसके आलावा H, I, J और K लोअर स्टैंड की टिकट को भी इसी कीमत में रखा गया है.  

5000 वाली टिकटों की कीमत – आईपीएल क्वालीफायर 1 की सबसे महंगी टिकट अभी 5000 रुपये की है. यह टिकट KMK टेरेस के लिए हैं.

आईपीएल क्वालीफ़ायर 1 की टिकट कैसे करें बुक

आईपीएल क्वालीफ़ायर 1 की टिकट को बुक करने के लिए आपको पेटीएम इनसाइडर की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप ऐप पर भी जा सकते हैं. इसके बाद आपसे आपके शहर का नाम पूछा जाएगा तो यहां आपको चेन्नई सेलेक्ट करना होगा.  

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Playoffs Scenario: DC की जीत से बढ़ी धोनी की CSK की चिंता, प्लेऑफ से कट सकता है पत्ता

इसके बाद आपको आईपीएल टिकट्स का एक ऑप्शन दिखेगा. इसके बाद आपको दो बॉक्स दिखेंगे, एक आईपीएल क्वालीफायर 1 का होगा  और दूसरा एलिमिनेटर का होगा. आपको क्वालीफायर 1 के बॉक्स में क्लिक करना होगा. यहां अलग-अलग प्राइस कीमतों की टिकट उपलब्ध होगी. इसमें से जो टिकट आपको चाहिए उसे आप बुक कर सकते हैं. 

ipl-2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 आईपीएल 2023 क्वालीफायर 1 IPL 2023 Qualifier 1 Tickets Booking IPL 2023 Qualifier 1 Tickets price ipl 2023 ticket price IPL 2023 final ticket How To Book IPL qualifiers Tickets
Advertisment
Advertisment
Advertisment