IPL 2023, Quinton De Kock will play against GT in Ahmedabad : आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स अपने नियमित कप्तान के एल राहुल को खो चुकी है. उनकी जगह पर करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants ) का मैच गुजरात टाइटंस ( G T ) के साथ है. ये मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. माना जा रहा है कि अभी करुण नायर सीधे टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि क्विंटन डि कॉक को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैदान में उतरने का मौका मिले. उन्हें काइल मेयर्स की जगह पर भी उतारा जा सकता है.
अभी तक एक भी मैच में नहीं मिला मौका
क्विंटन डि कॉक जैसे खिलाड़ी को इस साल अभी एक भी मौका नहीं मिलना हैरानी की बात है. हालांकि उनकी जगह पर वेस्ट इंडीज के आल राउंडर काइल मेयर्स ने जमकर न सिर्फ रन बटोरे हैं, बल्कि वो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में क्विंटन डि कॉक को किस खिलाड़ी की जगह पर मैदान में उतारा जाएगा, इस पर आज मुहर लग जाएगी.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : 2016 से विराट की ऐसी फिफ्टी बनती है RCB की हार की वजह, आंकड़े गवाह
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के संभावित प्लेइंग 12 खिलाड़ी कुछ इस तरह से हो सकते हैं.
एलएसजी के संभावित 12 खिलाड़ी : काइल मेयर्स, क्विंटन डि कॉक, करन शर्मा/प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या ( कप्तान ), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), आयुष बदोनी, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, आवेश खान/यश ठाकुर और (12) अमित मिश्रा.
गुजरात टाइटंस के संभावित 12 खिलाड़ी : शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा ( विकेट कीपर ), हार्दिक पांड्या ( कप्तान ), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और (12) मोहित शर्मा
HIGHLIGHTS
- लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से
- क्विंटन डि कॉक को आज मिल सकती है प्लेइंग 11 में जगह
- इस साल अभी तक डि कॉक को नहीं मिली है टीम में जगह