IPL 2023, Ravindra Jadeja become most succesfull left arm bowler in History of IPL : चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आल राउंडर रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में नया कीर्तिमान रच दिया है. उन्होंने दशुन शनाका को आउट करके आईपीएल में 150 विकेट लेने का कारनामा कर दिया है. वो पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, जिन्होंने आईपीएल में 150 विकेटों का आंकड़ा छुआ है. जडेजा ने 225 मैचों में इस जादुई आंकड़े को छुआ है. उनके अलावा कोई भी लेफ्ट आर्म स्पिनर 125 विकेटों का भी आंकड़ा नहीं छू सका है. रविंद्र जडेजा के बाद अक्षर पटेल का नाम है, जो 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं.
ये हैं टॉप 3 लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलर
आईपीएल में तीन सबसे सफल लेफ्ट आर्म स्पिनर्स में जडेजा टॉप पर हैं. उनके नाम 151 विकेट दर्ज हो गए हैं. गुजरात टाइटंस के डेविड मिलर को भी उन्होंने आउट किया. इस लिस्ट में 112 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर अक्षर पटेल हैं. तो तीसरे नंबर पर प्रज्ञान ओझा हैं. अक्षर पटेल ने 136 मैचों में 112 विकेट लिये हैं, तो प्रज्ञान ओझा ने आईपीएल में अब तक 92 मुकाबले खेले थे. वो सन्यास ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : Darshan Nalkande के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, 1 विकेट भी मिला
आईपीएल में टॉप पर है ये बॉलर
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज हैं. चहल ने 145 मैचों में 187 विकेट लिये हैं. दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं. वो अब सन्यास ले चुके हैं. ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट लिये हैं. तीसरे नंबर पर पीयूष चावला हैं, जिन्होंने 179 मैचों में 177 विकेट लिये हैं. चौथे नंबर पर अमित मिश्रा हैं, जिन्होंने 161 मैचों में 173 विकेट लिये हैं.
HIGHLIGHTS
- आईपीएल के सबसे सफल लेफ्ट आर्म स्पिनर बने जडेजा
- जडेजा ने आईपीएल करियर में पूरे किये 150 विकेट
- दूसरे नंबर पर अक्षर पटेल और तीसरे पर प्रज्ञान ओझा का नाम