आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. आईपीएल के इस सीजन के लिए सीएसके ने ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश की है. एमएस धोनी के कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल के 16वें सीजन से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सीएसके के एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से धूम मचा दी है. इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से कप्तान एमएस धोनी भी काफी खुश हुए होंगे. क्योंकि यह खिलाड़ी सीएसके को आगे ले जाने में बड़ा योगदान दे सकता है.
सीएसके को जडेजा से होगी काफी उम्मीद
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं. वह इस वक्त काफी शानदार लय में हैं. गेंद और बल्ले दोनों से वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके प्रदर्शन से टीम इंडिया को तो जीत मिल रही है, इसके साथ ही सीएसके भी चाहेगी कि जडेजा अच्छा प्रदर्शन करें और फ्रेंचाइजी को भी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं. पिछले सीजन में रवींद्र जडेजा ने कप्तानी भी की थी. लेकिन वह बतौर कप्तान अच्छा नहीं कर पाए थे. ऐसे में सीएसके उम्मीद कर रही होगी कि इस साल वह बेहतरीन प्रदर्शन कर फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाएं.
नागपुर टेस्ट में प्लेयर ऑफ द् मैच बने रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं. अब तक खेले दो मुकाबलों में उन्होंने उम्दा प्रदर्शन कर भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा भारत की पहली पारी में उन्होंने 70 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. ऑस्ट्र्रेलिया की दूसरी पारी में जडेजा ने दो विकेट अपने नाम किया था. इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उनको प्लेयर ऑफ द् मैच चुना गया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: लखनऊ के लिए बजी खतरे की घंटी! इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी टेंशन
दिल्ली टेस्ट में भी घातक गेंदबाजी कर बने प्लेयर ऑफ द् मैच
रवींद्र जडेजा ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में घातक गेंदबाजी कर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में तीन विकेट अपने नाम किया और भारत की पहली पारी में 26 रनों की पारी खेली. जबकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर 7 कंगारू बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनकी इस घातक गेंदबाजी की वजह से टीम इंडिया तीसरे दिन ही मैच जीतने में सफल हो गई. रवींद्र जडेजा को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द् मैच चुना गया.