IPL 2023 RCB & MI : आईपीएल 2023 (IPL 2023) में 2 टीमों ने तो अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की कर ली है. गुजरात की टीम जहां नंबर एक पर काबिज है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स आज दिल्ली को हराकर नंबर दो पर पहुंच गई है. और प्लेऑफ में खेलना है उसका तय है. वहीं तीसरे और चौथे नंबर के लिए अभी तक टीमों के बीच में घमासान जारी है. कोलकाता की टीम इस समय लखनऊ के साथ भिड़ रही है. अगर लखनऊ की टीम जीत जाती है तो नंबर 3 अपना पक्का कर लेगी.
ये भी पढ़ें : RCB vs GT : बैंगलोर में हो रही है तेज बारिश, टूटेगा RCB का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना
मामला फंसा है आरसीबी और मुंबई के लिए
अब बात फंसी है आरसीबी और मुंबई के लिए. कल का दिन दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. क्योंकि पहले मैच में मुंबई का मुकाबला हैदराबाद के साथ है. वहीं दूसरे मैच में आरसीबी भिड़ेगी गुजरात के साथ. दोनों टीमों को हर हाल में जीत चाहिए. अगर मुंबई जीत जाती है तो फिर आरसीबी को अपने मुकाबले में बड़ी अंतर की जीत हासिल करनी होगी. नहीं तो नेट नेट के मामले में मुंबई से वह पिछड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली के लिए खास रहेगा आईपीएल 2023, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड
कल है दोनो टीमो के लिए सेमीफाइनल
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कल का दिन लीग मैचों के लिए आखिरी है. उम्मीद करते हैं कि जिस तरीके से प्रदर्शन मुंबई ने अभी तक किया है या फिर आरसीबी ने खेल दिखाया है, कल वो पूरी जी जान लगा देंगे अपने मैच नाम करने के लिए. लेकिन आरसीबी के फैंस दुआ कर रहे होंगे कि मुंबई अपने पहले मुकाबले में हार जाए. वहीं मुंबई के फैंस दुआ कर रहे होंगे कि आरसीबी कोई चमत्कार नहीं कर पाए.