IPL 2023: आईपीएल 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. सभी फ्रेंचाइजी टीमें आईपीएल की ऑक्शन की रणनीति बनाने में जुट गई है. हर टीम चाहती हैं कि जब वह खेलने उतरे तो उनके पास बेस्ट प्लेइंग 11 हो. इसी के लिए टीमें आईपीएल की ऑक्शन में खिलाड़ियों पर पैसे बहा देती है. बता दें कि आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होना. रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने अबतक एक भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. आईपीएल 2023 में आरसीबी (RCB) चाहेगी कि वह अपना पहला खिताब जीते. इसे लेकर वह तैयारियों में लग गई है. आरसीबी ने एक प्लेयर ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था और सबसे तेज आईपीएल का शतक लगाया था.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) हैं. पाटीदार ने 2021 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने आरसीबी के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने आईपीएल का अपना शतक भी लगाया था जो आईपीएल की सबसे तेज शतक थी. उन्होंने लखनऊ सुपर जाइट्ंस के खिलाफ ईडन गार्डन में 49 गेंदों पर 207 की स्ट्राइक रेट से 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: SRH इस खिलाड़ी पर कर सकती है पैसों की बारिश, जीता चुका है वर्ल्ड कप
रजत पाटीदार की आईपीएल में रनों की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2022 में 8 मैचों की 7 पारियों में 152.75 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे. इस दौरान उनका 55.50 की औसत रहा है. आईपीएल का पिछला सीजन रजत पाटीदार के शानदार रहा था. आरसीबी ने इस आईपीएल 2023 के लिए भी पाटीदार को रिटेन पर उनपर भरोसा जताया है. आरसीबी ये उम्मीद करेगी की पटीदार पिछले बार की तरह ही टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें.