RCB UNBOX Event 2023: आईपीएल (Indian Premier League) 2023) के आगाज से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम 26 मार्च को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में अनबॉक्स नाम से एक बड़ा इवेंट का आयोजन करेगी. जिसमें बॉलीवुड के सिंगर सोनु निगम के अलावा और कई जाने माने कलाकार शिरकत करेंगे. वहीं आरसीबी (RCB) के फैंस को उम्मीद है कि इस बार टीम पिछले 15 सालों के सूखे को खत्म कर खिताब पर अपना कब्जा जमाएगी.
रॉयल चैलेंजर्स की टीम आईपीएल के 16वें सीजन के आगाज से पहले 26 मार्च को एक स्पेशल इवेंट का आयोजन करने जा रही है. इस इवेंट में RCB अपनी नई जर्सी को लांच करेगी. इसके अलावा इस इवेंट में RCB के कुछ पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा. साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डीविलियर्स और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल काफी समय तक आरसीबी के साथ जुड़े रहे थे. इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने अपने इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों को आरसीबी हॉल ऑफ द फेम के खिताब से सम्मानित करने का फैसला किया है. इसके अलावा इस इवेंट में इन दोनों खिलाड़ियों के जर्सी नंबर को उनके सम्मान में रिटायर किया जाएगा. आपको बता दें कि क्रिस गेल का जर्सी नंबर 333 है. वहीं एबी डीविलियर्स का जर्सी नंबर 17 है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: 'इम्पैक्ट प्लेयर' के बाद आईपीएल में एक और नियम होगा लागू, अब DRS में होगा बदलाव
Are you ready to be mesmerised by the Master of Melody? 🤩
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 24, 2023
It's the last day to buy tickets to watch Sonu Nigam live at Namma Chinnaswamy for the #RCBUnbox, presented by Walkers and Co!
🎟️: https://t.co/fzakDTGvJf#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 pic.twitter.com/h71uyGgZjG
#RCBUnbox presented by Walkers and Co.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 17, 2023
• First full squad practice
• Hall of Fame induction of ABD and Chris
• Live music acts by Jason Derulo, Sonu Nigam and others
• Immersive RCB experience and more… ✅#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/v5kSDWkSo9
RCB के अनबॉक्स इवेंट में बॉलीवुड का जलवा
वहीं आरसीबी के इस बड़े इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार अपना परफॉर्मेंस देंगें. जिसमें सोनू निगम, जेसन डेरुलो, तुलसी कुमार और अदिति सिंह शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं. गौरतलब है कि, फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा IPL 2023 Opening Ceremony का आयोजन, रश्मिका मंदाना-तमन्ना भाटिया बिखेरेंगी जलवा