IPL 2023 RCB vs GT Playing 11 Team: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज लीग का आखिरी मुकाबला गुजरात और आरसीबी के बीच में है. मुकाबला बहुत बड़ा है आरसीबी के लिए क्योंकि जीत जरूरी है प्लेऑफ में जगह बनाने को. टीम अगर हार जाती है तो फिर सपने टूट जाएंगे और फैंस ये हो, ऐसा नहीं चाहते. आपको बताते हैं कि आज के मैच की प्लेइंग इलेवन क्या रह सकती है. कौन से वह 11 खिलाड़ी दोनों टीमों की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं जो टीम के लिए जीत और हार तय करेंगे.
ऐसी रह सकती है पिच
पिच की बात करें तो मुकाबला चिन्नास्वामी मैदान पर हो रहा है. यानी पूरी तरह से बल्लेबाजों का यहां पर बोलबाला रहेगा. हालांकि मौसम बारिश का है. यानी बारिश खलल डाल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो फिर कहीं ना कहीं गेंदबाज भी रोल में आ जाएंगे. उम्मीद करते हैं बारिश ना आए, मैच पूरी तरह से साफ हो, क्योंकि आईपीएल का ये आखरी लीग का मुकाबला है. तो फैंस भी चाहेंगे की टक्कर कांटे की रहे.
RCB की प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), अनुज रावत (wk), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज़ अहमद, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज.
GT की प्लेइंग 11
रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन/विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल/अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, माइकल ब्रेसवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, विजयकुमार वैशाक , हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, केदार जाधव, सिद्धार्थ कौल, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, फिन एलन, मनोज भांडगे, आकाश दीप, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव
गुजरात टाइटन्स स्क्वाड:
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (w), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल, श्रीकर भरत, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, अल्जारी जोसेफ, अभिनव मनोहर, ओडियन स्मिथ, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, उर्विल पटेल.