Advertisment

IPL 2023: KKR Vs RCB में कौन मारेगा बाजी? ये हैं पिछले 5 मैचों के आंकड़े

IPL 2023, KKR Vs RCB in Chinnaswamy Stadium : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 ( IPL 2023 ) का 36वां मुकाबला आज खेला जाएगा. इस मैच में आरसीबी मेहमान नवाजी करेगी केकेआर का. अपने घर में खेलते हुए आरसीबी बेहद खतरनाक साबित हुई है, हमेशा. फिर वो...

author-image
Shravan Shukla
New Update
KKR vs RCB Last 5 match

KKR vs RCB( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL 2023, KKR Vs RCB in Chinnaswamy Stadium : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 ( IPL 2023 ) का 36वां मुकाबला आज खेला जाएगा. इस मैच में आरसीबी मेहमान नवाजी करेगी केकेआर का. अपने घर में खेलते हुए आरसीबी बेहद खतरनाक साबित हुई है, हमेशा. फिर वो अपने घर में लगातार मुकाबले भी जीत रही है. वहीं, केकेआर पिछले 4 मुकाबले हार कर मुश्किल में है. ऐसे में क्या केकेआर आरसीबी को उसके ही घर में मात दे पाएगी? ये बड़ा सवाल है. हालांकि पिछला मुकाबला केकेआर ने जीता था, लेकिन तब वो मुकाबला ईडन गार्डेंस में खेला गया था और केकेआर मेजबान था. लेकिन इस बार मामला उलटा है और मेजबान है खतरनाक आरसीबी. 

ये हैं पिछले 5 मैचों के आंकड़े

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच अब तक 37 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 मुकाबलों में केकेआर ने बाजी मारी है. आरसीबी को महज 14 मैचों में ही जीत मिली है. वहीं, आखिरी के 5 मुकाबलों की बात करें तो उसमें भी केकेआर भारी पड़ी है. केकेआर ने 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमों की इस सीजन में ये दूसरी मुलाकात है, पहली मुलाकात में केकेआर ने आरसीबी को 81 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी. वहीं, साल 2022 में दोनों के बीच हुए इकलौते मुकाबले में आरसीबी ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी. तो साल 2021 में दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए थे, जिसमें 18 अप्रैल 2021 के मैच में आरसीबी 38 रन से जीती थी, तो 20 सितंबर 2021 को केकेआर ( KKR ) ने आरसीबी ( RCB ) को 9 रनों से रौंद दिया था. वहीं, 11 अक्टूबर 2021 को भी केकेआर ने 4 विकेट से आरसीबी को हराया था.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 Stats: अंजिक्य रहाणे 2.0 वर्जन बना टीमों के लिए खतरा, आंकड़े चौंका देंगे

ये हो सकती है दोनों टीमों के संभावित 12-12 खिलाड़ी

आरसीबी : विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज और विजयकुमार व्यशक/कर्ण शर्मा--इंपैक्ट प्लेयर 

केकेआर : जैसन रॉय, एन जगदीसन (विकेट कीपर), वेंकटेश अय्यर, नितेश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड वीजे / टिम साउदी/ लौकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, कुलवंत खेजरोलिया/वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा।

HIGHLIGHTS

  • आरसीबी Vs केकेआर का मैच आज 
  • पिछले 5 मुकाबलों में 3 जीती केकेआर 
  • आखिरी बार 2021 में जीती थी आरसीबी 
Virat Kohli ipl-2023 rcb-vs-kkr kolkata-knight-riders royal-challengers-bangalore-vs-kolkata-knight-riders faf du plessis KKR vs RCB IPL Stats Live Match
Advertisment
Advertisment