IPL 2023 : आईपीएल 2023 का सफर आधा पूरा हो चुका है. यानी सभी टीमों ने अपने 7 मैच पूरे कर लिए हैं. यहां से आईपीएल में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. क्योंकि अब नेट रन रेट अपना रोल निभाने वाला है. इस सीजन बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी धूम मचाई हुई है. हालांकि एक ऐसा बल्लेबाज है जो सभी से आगे निकला हुआ है. आपको बताते हैं आधे सीजन के बाद वह कौन से तीन ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपने बल्ले से रन आग की तरह बरसा रहे हैं.
फाफ डु प्लेसिस
पहले नंबर पर मौजूद हैं आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस. जिस तरीके से डु प्लेसिस रन बना रहे हैं, उसको देखकर ऐसा लगता है कि इस सीजन आरसीबी की किस्मत अपना रंग दिखाएगी. अगर रन की बात करें तो 7 मैंचों में डु प्लेसिस के बल्ले से 405 रन निकले हैं और वह भी 67.50 की शानदार औसत से. यानी आप आंकड़ों से देख सकते हैं कि यह कप्तान इस सीजन किसी और मूड में नजर आ रहा है.
कॉन्वे
हैदराबाद का यह शानदार बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर रहा है. टीम भले ही शानदार प्रदर्शन नहीं कर पा रही हो लेकिन ये बल्लेबाज अपनी तरफ से कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है. सात मैचों में कॉन्वे के बल्ले से 314 रन निकल चुके हैं. और औसत है 143.38 का. उम्मीद करते हैं इन सात मैचों के बाद हैदराबाद की किस्मत जरूर पलटेगी.
डेविड वार्नर
दिल्ली की कप्तानी इस साल डेविड वार्नर कर रहे हैं. हालांकि दिल्ली के प्रदर्शन को अगर छोड़ दिया जाए तो सब कुछ वॉर्नर के हिसाब से रहा है. डेविड वार्नर अपनी तरफ से बल्लेबाजी में पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ऋषभ पंत की कमी को दूर किया जाए. हालांकि कहते हैं जब टीम खेलती है एक खिलाड़ी अकेला कुछ नहीं कर सकता. यही डेविड वॉर्नर के साथ हो रहा है. 7 आईपीएल 2023 (IPL 2023) मैचों में 306 रन बना चुके हैं और औसत 43 का है. यानी आंकड़ों से साफ है कि बाकी खिलाड़ियों का साथ मिल गया तो फिर टीम धूम मचा सकती है.