IPL 2023 : आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स भले ही प्लेऑफ में ना पहुंच सकी हो, लेकिन उनके स्टार बल्लबाज Rinku Singh ने खूब सुर्खियां बटोरीं. रिंकू ने अपनी टीम को कुछ ऐसी जीत भी दिलाईं, जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी. उनकी बल्लेबाजी को देखकर क्रिकेट के गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है की रिंकू को भारतीय टीम मे कब शामिल किया जाएगा. शनिवार रात KKR को मिली हार के बाद जब Rinku Singh मीडिया के सामने आए, तो उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी.
'मैं इस बारे में नहीं सोचता'
बीती रात LSG के खिलाफ रिंकू ने 33 गेंदों पर 67 रन की शानदार पारी खेली. अब चूंकि KKR के लिए ये सीजन खत्म हो चुका है, तो क्रिकेट के गलियारों में रिंकू के टीम इंडिया में डेब्यू को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. अब शनिवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स से मिली हार के बाद रिंकू ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
‘‘इस तरह के सत्र से किसी को भी बहुत अच्छा लगेगा लेकिन मैं अभी इतनी दूर तक नहीं सोच रहा हूं कि मुझे भारतीय टीम में चुना जाएगा. मैं पूरी तरह से निश्चिंत था और सोचा कि जो भी होगा देखा जाएग. हां, (गुजरात टाइटंस के खिलाफ) लगातार पांच छक्के मारने का विचार मेरे दिमाग में आया था। मैं सिर्फ एक गेंद (छक्का मारने से) से चूक गया और यह चौका हो गया.’’
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : Rinku Singh ने की MS Dhoni की बराबरी, रच दिया इतिहास
Rinku Singh के लिए शानदार रहा सीजन
Rinku Singh ने 33 गेंदों पर नाबाद 66 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके व 6 छक्के लगाए. बल्लेबाज ने14 मैचों में 149.52 की स्ट्राइक रेट व 59.25 के औसत से 474 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी लगाई. रिंकू का गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर की लगातार 5 गेंदों पर लगाए गए छक्के KKR फैंस के लिए इस सीजन की सबसे यादगार मौकों में से एक रहेगा.
HIGHLIGHTS
- रिंकू सिंह ने IPL 2023 में बनाए 474 रन
- टीम इंडिया में सिलेक्शन पर हो रही चर्चा
- 12 अंकों के साथ 7वें नंबर पर रही KKR
Source : Sports Desk