IPL 2023: आईपीएल 2023 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. अब फैंस को बस शेड्यूल जारी होने का इंतजार है. आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ऑक्शन में आठ खिलाड़ियों को खरीदा है. ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर मुंबई ने कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को 17.50 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. आईपीएल 2023 से पहले एमआई (MI) के सभी स्टार खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
हिटमैन रोहित शर्मा ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली है. रोहित शर्मा ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 87 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और तीन छक्के निकले. इस मुकाबले में रोहित अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए. रोहित शर्मा की इस पारी को देखकर मुंबई के फैंस काफी खुश होंगे. आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले उनके बल्ले से रन निकलना फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा संकेत हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया हो जाओ तैयार! 4 स्पिनर के साथ भारत आ रहा है ऑस्ट्रेलिया, टीम का हुआ ऐलान
डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis)
‘बेबी एबी’ नाम से फेमस साउथ अफ्रीका (South Africa) और मुंबई इंडियंस के युवा स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया किया. उन्होंने कई गगनचुंबी छक्के जड़े. एमआई केपटाउन (MI Cape Town) के लिए खेलते हुए ब्रेविस ने 41 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 70 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. इस दौरान इनका 170 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रहा.
जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लंबे समय बाद मैदान पर वापसी किए हैं. आर्चर ने अपनी वापसी के साथ ही अपने इरादे भी जाहिर कर दिए हैं और इसका नजारा एसए20 लीग के पहले ही मैच में देखने को भी मिला. SA20 League में एमआई केपटाउन के लिए आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में एक मेडेन के साथ 27 रन दिए और तीन विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें: IND vs SL : 98 पर out हो गए थे Shanaka, Rohit ने अपील ली वापस, श्रीलंकाई कप्तान ने पूरा किया शतक
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
टीम इंडिया और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अभी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में तबाही मचाई थी. उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 112 रनों तूफानी पारी खेली थी.
HIGHLIGHTS
- डेवाल्ड ब्रेविस- जोफ्रा आर्चर ने SA20 में मचाया धमाल
- सूर्या-रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ खेला तूफानी पारी
- मुंबई इस बार जीत सकती है आईपीएल का खिताब