IPL 2023: आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आगाज होगा, लेकिन बहुत समय से सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या यह एमएस धोनी (MS Dhoni) का आखिरी आईपीएल सीजन है? क्या धोनी इसके बाद आईपीएल से रिटायर हो जाएंगे? यह सवाल पिछले कई सीजन से सुनके को मिल रहा है. लेकिन धोनी हर बार अपने एक्शन से सबके मुंह को बंद कर देते हैं. अब इस पर अब टीम इंडिया (Team India) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसका जवाब दिया है.
धोनी के रिटायरमेंट पर रोहित का जवाब
आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में ही फैंस एमएस धोनी को खेलते हुए देखेंगे. टूर्नामेंट के पहले मैच में पिछले साल की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी. धोनी के संन्यास के बारे में जब रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस की प्री-प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि, क्या आईपीएल 2023 के बाद एम एस धोनी रिटायर हो जाएंगे? इस सवाल पर रोहित ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं पिछले 2-3 साल से ये सुनता आ रहा हूं कि यह सीजन एमएस का आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है. मुझे लगता है कि वह अभी कुछ और सीजन्स खेलने के लिए काफी फिट हैं.'
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल में नेट बॉलर की क्या है फीस? जानकर होगी आपको हैरानी
कहां खेलेंगे धोनी अपना आखिरी आईपीएल?
रोहित के इस बयान को सुनने के बाद ऐसा लगता है धोनी अभी रिटायरमेंट के मूड में नहीं हैं. वह अभी और आईपीएल के कुछ सीजन खेल सकते हैं. वह सीएसके के कैंप में जिस तरह से छक्के-चौके लगा रहे हैं वह वहीं पुराने वाले धोनी नजर आ रहे हैं. हालांकि, आपको बता दें कि धोनी ने एक बार किसी कार्यक्रम में कहा था कि,'वह अपना आईपीएल का जब भी आखिरी मैच खेलेंगे वह चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ही होगा.' बता दें कि चेपॉक स्टेडियम सीएसके के होम ग्राउंड है और इस बार आईपीएल का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में आईपीएल के 16वें सीजन में सीएसके फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाती है तो निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि धोनी अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : धोनी, रोहित, कोहली के लिए ये सीजन रहेगा खास, क्योंकि..