Rohit Sharma Most Duck in IPL: आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में बस गिनती के दिन बचे हैं. आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को हो जाएगा. जिसकी तैयारी में सभी टीमें लगी हुईं हैं. पिछले सीजन में असफल रही मुंबई इंडियंस आईपीएल के 16वें सीजन से पहले जमकर पसीना बहा रही है. एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं. इस सीरीज में वह आईपीएल की भी तैयारी करते हुए दिख रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आईपीएल के इतिहास में रोहित शर्मा कितनी बार बिना खाता खेले ही आउट होकर पवेलियन लौटे हैं.
रोहित शर्मा हैं सबसे ज्यादा बार 0 रन पर आउट होने वाले खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा का आईपीएल में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. जब वह लय में होते हैं तो बड़े से बड़े गेंदबाजों की पिटाई करते हुए नजर आते हैं. लेकिन कई दफा गेंदबाज भी रोहित शर्मा पर भारी पड़ जाते हैं. यही वजह है कि वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य रन पर आउट होने वाले बल्लेबाज भी हैं. आईपीएल में वह सबसे ज्यादा 14 बार डग आउट होकर पवेलियन लौटे हैं. बिना खाता खोले आउट होने के मामले में वह पहले पायदान पर हैं.
रोहित शर्मा का ऐसा है आईपीएल करियर
रोहित शर्मा के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वह अब तक 227 मैचों की 222 पारियों में 5879 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 40 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी लगाई है. आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 109 रन है. वह 222 पारियों में अब तक 14 बार जीरो पर आउट होकर पहले लौटने वाले पहले खिलाड़ी हैं. आईपीएल के पिछले सीजन यानि कि आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में 268 रन बनाए थे. पिछले सीजन में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था.
आईपीएल में 13 बार जीरो रन पर आउट हुए हैं ये खिलाड़ी
सबसे ज्यादा डग आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर टर्बनेटर हरभजन सिंह हैं. वह आईपीएल में खेले 137 मैचों में 13 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पार्थिव पटेल हैं. वह 141 आईपीएल मैचों में 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं. इस लिस्ट पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं. वह आईपीएल में खेले 146 मैचों में 13 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं.