Virat Kohli & Anushka Sharma With Faf du Plessis: आईपीएल 2023 का रोमांचक जारी है. सभी टीमें प्लेऑफ के रेस में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. वहीं इन सबके बीच खिलाड़ियों की मस्ती भी जारी है. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान फाफ डू प्लेसिस विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ नजर आ रहे हैं. कोहली, अनुष्का और डु प्लेसी बहुत ही कूल मूड में नजर आ रहे हैं. ये तीनों एक ही कलर ग्रीन ड्रेस में भी नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तस्वीरें शेयर की हैं. तीनों की यह मस्ती वाली फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैंस को यह बहुत पसंद आ रहा है. आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. आरसीबी ने इस सीजन अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 में जीत हासिल की है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं इस सीजन विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. कोहली के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. वहीं फाफ डू प्लेसिस भी कमाल के फॉर्म में हैं.
The coolest band in the IPL: Fresh Lime Soda 😉😆😎#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 pic.twitter.com/NQYpHXnepi
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 25, 2023
आईपीएल 2023 की सबसे बड़ी साझेदारी कोहली और डु प्लेसिस के नाम
आईपीएल 2023 में अब तक सबसे बड़ी 148 रनों की पार्टनरशिप है. यह साझेदारी फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के बीच हुई थी जो 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनी थी. वहीं इस सीजन की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के बीच ही हुई है. इन दोनों खिलाड़ियों ने 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ 137 रनों की पार्टनरशिप की थी.
यह भी पढ़ें: WTC 2023 Final: एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं रहने पर भी अजिंक्य रहाणे को कैसे मिली टीम इंडिया में जगह? ये रही वजह
ऑरेंज कैप होल्डर हैं फाफ डु प्लेसिस
आईपीएल 2023 में फाफ डु प्लेसिस अब तक सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर हैं. डु प्लेसिस ने इस सीजन के 7 पारियों में 165.31 के स्ट्राइक रेट और 67.50 की औसत से 405 रन बना चुके हैं. इस दौरान वह कुल 5 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: केएल राहुल को टीम में शामिल करने पर ट्रोल हुआ BCCI, फैंस ने ऐसे लिए मजे