IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. RR vs GT के बीच कांटे की टक्कर वाला मैच होना तय है, क्योंकि दोनों ही टीमें टेबल के टॉप-4 में मौजूद हैं. ये दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने आ रही हैं. पिछली बार जब इन दोनों का मुकाबला हुआ था, तब GT ने RR को 3 विकेट से हराया था. ऐसे में अब राजस्थान घरेलू सरजमीं पर पुराना हिसाब बराबर करना चाहेगी.
कैसी होगी जयपुर की पिच
RR vs GT के बीच मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मैच की पिच की बात करें, तो यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल होता है. ये पिच हमेशा से ही गेंदबाजों के लिए मददगार साबित रही है और हल्की घास होने के कारण यहां तेज गेंदबाजों को फायदा होता है. इस मैदान पर, टॉस जीतने वाली टीम के लिए ज्यादातर फील्डिंग का फैसला सही होता है, क्योंकि यहां चेजिंग आसान हो जाती है.
RR घरेलू मैदान पर करना चाहेगी हिसाब बराबर
RR vs GT के बीच पिछला मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था, जहां संजू सैमसन की टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं पिछले सीजन का फाइनल भी GT vs RR के बीच हुआ था, जहां हार्दिक एंड कंपनी ने खिताबी जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब राजस्थान घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर जीत हासिल करना चाहेगी. जीते कोई भी, लेकिन फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलना तय है.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 का रहा है अभी तक शानदार सफर, अब मजा होगा दोगुना
राजस्थान की संभावित प्लेइंग-XI
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा.
गुजरात की संभावित प्लेइंग-XI
ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी.
HIGHLIGHTS
- RR vs GT के बीच जयपुर में होगा मुकाबला
- होम कंडीशंस का फायदा उठाना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स
- बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना नहीं होगा आसान
Source : Sports Desk