IPL 2023 GT vs RR : आईपीएल 2023 में अब घमासान और ज्यादा कड़ा होने वाला है. क्योंकि अब टॉप की टीमें टॉप 2 में जगह बनाने को देखेंगी. आज के मुकाबले की बात करें तो राजस्थान और गुजरात के बीच मैच जयपुर के मैदान पर होना है. दोनो ही टीमें आईपीएल 2023 में शानदार खेल दिखा रही हैं. ऐसे में आप सोच ही सकते हो कि टक्कर कितनी जोरदार देखने को मिलेगी. कप्तान हार्दिक चाहेंगे कि टॉप 2 में फिनिश किया जाए, वहीं संजू सैमसन अपनी जीत की लय से नहीं भटकना चाहेंगे. आपको बताते हैं कि आज के मैच के लिए प्लेइंग 11 क्या रह सकती है.
जयपुर की पिच का मिजाज
जयपुर की पिच स्लो है. यानी स्पिनर्स के लिए मदद मिलना लाजमी है. ऐसे में वो टीम यहां पर बाजी मारेगी. जिसके बल्लेबाज स्पिन को अच्छे से खेल सकते हैं. राशिद खान का जलवा आज के मैच में देखने को मिल सकता है. वहीं राजस्थान के पास चतुर स्पिनर चहल मौजूद है.
राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा.
गुजरात की संभावित प्लेइंग 11
ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी.
राजस्थान रॉयल्स टीम:
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, रियान पराग, मुरुगन अश्विन , डोनावोन फरेरा, कुलदीप यादव, जो रूट, एडम ज़म्पा, नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, केसी करियप्पा, ओबेद मैककॉय, केएम आसिफ, अब्दुल बसिथ, कुणाल सिंह राठौर
गुजरात टाइटन्स स्क्वाड:
रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, साई सुदर्शन, श्रीकर भरत, शिवम मावी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, जयंत यादव, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, दसुन शनाका, ओडियन स्मिथ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल