RR vs GT IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज गुजरात और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. गुजरात की टीम जहां नंबर 1 पर मौजूद है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान नंबर तीन पर है. उम्मींद करते हैं कि मुकाबला बड़ा होगा. दोनों ही टीमें आईपीएल 2022 से शानदार खेल दिखा रही हैं. 2022 के सीजन में फाइनल इन दो टीमों के बीच हुआ था. देखने वाली बात होती है कि कौन सी टीम आगे निकल कर आती है. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में वो 3 बल्लेबाज कौन हैं, जो जयपुर की पिच पर धूम मचा सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल
इस आईपीएल 2023 में राजस्थान की टीम शानदार खेल दिखा रही है, उसमें यशस्वी जायसवाल का योगदान बहुत ज्यादा है. यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. जयपुर के मैदान पर आज यशस्वी जायसवाल धूम मचाते हुए दिख सकते हैं.
संजू सैमसन
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2023 में औसत प्रर्दशन दिखा रहे हैं. लेकिन जब बात जयपुर मैदान की आ जाती है तो संजू सैमसन के अच्छा बल्लेबाज पिच के हिसाब से कोई नहीं हो सकता है. संजू सैमसन ने स्पिन को शानदार तरीके से खेला है. आज संजू सैमसन को कप्तानी पारी खेलनी होगी.
शुभमन गिल
गुजरात के अगर बेस्ट बल्लेबाज की बात करेंगे तो उसमें शुभमन गिल का नाम सबसे पहले आता है. शुभमन गिल का बल्ला आईपीएल 2023 में आग उगल रहा है. टीम के लिए एक नहीं बल्कि कई शानदार पारियां शुभमन गिल के बल्ले से निकल चुकी हैं.
राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा.
गुजरात की संभावित प्लेइंग 11
ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी.