IPL 2023 RR vs RCB : आईपीएल 2023 का 60वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच खेला जाने वाला है. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बहुत अहम होगा. चूंकि, इस सीजन के प्वॉइंट्स टेबल को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की 14 अंक वाली टीम प्लेऑफ में मुश्किल से ही क्वालीफाई कर पाएगी. ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग-इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी. आइए मैच से पहले कुछ अहम चीजों पर डालते हैं एक नजर...
कैसा रहेगा पिच का हाल?
जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज राजस्थान और बैंगलोर की टीमें दोपहर 3.30 बजे आमने-सामने आएंगी. इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है. यहां कुछ हाईस्कोरिंग मैच भी देखने को मिले हैं. वहीं, गेंदबाजी में स्पिनर्स को भी यहां मदद मिलती है. दोनों टीमों के स्पिनर्स मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि यहां स्पिनर्स को भी पिच से मदद मिलती है.
वहीं यदि मौसम की बात करें, तो आज जयपुर में सुबह से बूंदा बांदी हो रही है और दोपहर में 10 से 12% बारिश के चांसेस हैं. मैच के दौरान तापमान 27 डिग्री से लेकर 42 डिग्री सेलसियस तक रह सकता है.
हेड टू हेड
आईपीएल में अब तक RR vs RCB के बीच कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें राजस्थान ने 12 और बैंगलोर ने 14 जीत अपने नाम की हैं. इस सीजन पिछली बार जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब RCB ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार मैच जयपुर में है, जो राजस्थान का होम ग्राउंड है.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : भड़के फैंस ने लखनऊ के खिलाड़ी पर किया हमला, जोंटी रोड्स ने किया खुलासा
कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
HIGHLIGHTS
- RR vs RCB के बीच जयपुर में होगा अहम मैच
- पिच पर बल्लेबाजों सहित स्पिनर्स को भी मिलेगा फायदा
- दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा मैच