RR vs RCB : टॉस जीतकर बैंगलोर ने चुनी बैटिंग, राजस्थान की प्लेइंग-XI से बाहर हुआ स्टार पेसर

IPL 2023 RR vs RCB TOSS Update : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL 2023 का 60वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला है.

IPL 2023 RR vs RCB TOSS Update : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL 2023 का 60वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ipl 2023 rr vs rcb toss update faf du plessis won and opted batting

ipl 2023 rr vs rcb toss update faf du plessis won and opted batting( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 RR vs RCB TOSS Update : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL 2023 का 60वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला है. मैच की शुरुआत में जब दोनों टीम के कप्तान मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और RCB के पक्ष में गिरा. जहां, टॉस जीतकर फाफ डु प्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. नतीजन, घरेलू टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी और RCB को छोटे टोटल पर रोकना चाहेगी. 

Advertisment

RCB बनाना चाहेगी बड़ा स्कोर

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज एक अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. अब RCB ने टॉस जीत लिया है और वह पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरने वाली है. ऐसे में टीम का लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने का होगा, क्योंकि इस मैदान पर दूसरी पारी में चेजिंग आसान हो जाती है. 

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने हसरंगा और हेजलवुड की जगह पार्नेल और ब्रेसवेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. वहीं राजस्थान ने ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम जंपा को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : David Warner का बड़ा रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ रचा इतिहास

हेड टू हेड

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान ने 12 और बैंगलोर ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है. इस सीजन पिछली बार जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब RCB ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार मैच जयपुर में है, जो राजस्थान का होम ग्राउंड है. दोनों टीमों के स्पिनर्स का प्रदर्शन आज टीमों के नतीजों पर असर डाल सकते हैं. 

कुछ ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

Source : Sports Desk

sanju-samson toss update faf du plessis rr-vs-rcb today toss update RR vs RCB pitch report RR vs RCB playing 11 ipl-2023
Advertisment