Advertisment

RR vs SRH : 215 के टार्गेट को हासिल कर SRH ने की रिकॉर्ड्स की बारिश

IPL 2023, RR vs SRH : आईपीएल 2023 में एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक दांतों तले उंगलियां चबाने वाला मैच बीती शाम RR vs SRH के बीच खेला गया.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ipl 2023 rr vs srh sunrisers hyderabad highest run chase in history 21

ipl 2023 rr vs srh sunrisers hyderabad chase 215 target create history( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023, RR vs SRH : आईपीएल 2023 में एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक दांतों तले उंगलियां चबाने वाला मैच बीती शाम RR vs SRH के बीच खेला गया. इस मैच की आखिरी गेंद नो बॉल नहीं होती, तो राजस्थान मैच को जीत लेती. मगर 20वें ओवर की 6वीं बॉल नो बॉल हुई और फिर क्या था मिली हुई फ्री हिट का बखूबी फायदा उठाते हुए अब्दुल समद ने छक्का लगाकर SRH को जीत दिला दी. इस रोमांचक मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने. तो आइए आपको उन आंकड़ों के बारे में बताते हैं...

Advertisment

सवाई मानसिंह में रचा इतिहास

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर ज्यादातर बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है, लेकिन आज तक इस पिच पर 215 रनों का टार्गेट चेज नहीं हुआ था. ऐसा करके SRH ने इतिहास रच दिया. ये किसी भी टीम द्वारा इस मैदान पर सबसे बड़ी रन चेज है. 

215 - SRH बनाम RR, जयपुर, आज

197 - आरआर बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2012

192 - डीसी बनाम आरआर, 2019

179 - आरआर बनाम पीडब्ल्यूआई, 2013

Advertisment

5वीं सबसे बड़ी रन चेज

इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास की 5वीं सबसे बड़ी रन चेज की.

224 - आरआर बनाम पीबीकेएस, शारजाह, 2020

219 - एमआई बनाम सीएसके, दिल्ली, 2021

215 - एमआई बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2023

215 - आरआर बनाम डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद, 2008

215 - SRH बनाम RR, जयपुर, आज

Advertisment

SRH ने दर्ज की RR के खिलाफ सबसे बड़ी जीत

राजस्थान रॉयल्स ने SRH को 215 रनों का टार्गेट दिया था. इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल कर SRH ने राजस्थान के खिलाफ चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत दर्ज की. ना केवल RR के खिलाफ बल्कि किसी भी टीम के खिलाफ ये SRH की सबसे बड़ी रन चेज रही. 

SRH की सबसे बड़ी रन चेज

Advertisment

रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक की अपनी सबसे बड़ी रन चेज की. SRH ने 215 रनों के लक्ष्य को रोमांचक अंदाज में हासिल किया. 

215 बनाम आरआर, जयपुर, आज

199 बनाम आरआर, हैदराबाद, 2019

188 बनाम डीसी, दिल्ली, 2018

186 बनाम सीएसके, रांची, 2014

ये भी पढ़ें : RR vs SRH: अब्दुल समद ने पलटी हारी हुई बाजी, राजस्थान के खिलाफ नो बॉल से मिली हैदराबाद को जीत

Advertisment

5वीं सबसे बड़ी रन चेज

रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने 215 रनों का पीछा कर राजस्थान रॉयल्स को हराया. यह आईपीएल इतिहास की 5वीं सबसे बड़ी रन चेज रही. वहीं IPL इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज राजस्थान रॉयल्स के नाम पर ही दर्ज है. उन्होंने आईपीएल 2020 में 224 रनों को सफलतापूर्वक हासिल किया था. 

224 - आरआर बनाम पीबीकेएस, शारजाह, 2020

219 - एमआई बनाम सीएसके, दिल्ली, 2021

215 - एमआई बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2023

215 - आरआर बनाम डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद, 2008

215 - SRH बनाम RR, जयपुर, आज

Source : Sports Desk

ipl latest news in hindi ipl records rr-vs-srh ipl-2023 sunrisers-hyderabad rajasthan-royals
Advertisment
Advertisment