Advertisment

IPL में गेंदबाजों के शहंशाह बने Yuzvendra Chahal, 4 विकेट लेकर रचा इतिहास

IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इतिहास रच दिया

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ipl 2023 rr vs srh yuzvendra chahal create history 183 ipl wickets

ipl 2023 rr vs srh yuzvendra chahal create history 183 ipl wickets( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इतिहास रच दिया. चहल भले ही अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को जीत ना दिला सके हो, लेकिन उन्होंने इस मैच में इतिहास रच दिया. चहल ने SRH के खिलाफ 4 विकेट चटकाए और इसी के साथ वह आईपीएल में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. जी हां, चतुर-चंचल और चालाक चहल ने CSK के पूर्व तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली है. दोनों के ही नाम आईपीएल में 183 विकेट दर्ज हैं. 

Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास

आईपीएल 2023 के 52वें मुकाबले में Yuzvendra Chahal ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया. इस मैच में उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 29 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम कर लिए. इस विकेटचटकाऊ गेंदबाजी के साथ ही चहल के नाम आईपीएल में 183 विकेट दर्ज हो गए हैं. ऐसे में वह ड्वेन ब्रावो के साथ इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. चहल ने आईपीएल में खेले गए 142 मैचों में 7.65 की इकोनॉमी और 16.94 की स्ट्राइक रेट से 183 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.

चहल ने 2013 में आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए किया था. हालांकि मुंबई ने चहल को 2011 में ही टीम में शामिल कर लिया था, मगर उन्हें डेब्यू का मौका 2013 में मिला. इसके बाद चहल 2014 से 2021 तक RCB का हिस्सा रहे. फिर आईपीएल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में चहल को राजस्थान रॉयल्स ने जीतकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. 

ये भी पढ़ें : RR vs SRH : 215 के टार्गेट को हासिल कर SRH ने की रिकॉर्ड्स की बारिश

टॉप-5 में शामिल 4 भारतीय

आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. ड्वेन ब्रावो और Yuzvendra Chahal के बाद आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पीयूष चावला 175 मैचों में 174 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं, अमित मिश्रा के नाम 160 मैचों में 172 विकेट हैं औ रविचंद्रन अश्विन के नाम 195 मैचों में 171 विकेट्स दर्ज हैं. 

HIGHLIGHTS

  • युजवेंद्र चहल ने की ड्वेन ब्रावो की बराबरी
  • चहल के नाम दर्ज हैं 183 IPL विकेट्स
  • टॉप-5 विकेट टेकर्स में 4 भारतीय

Source : Sports Desk

ipl-2023 rr-vs-srh yuzvendra chahal Dwayne Bravo ipl latest news in hindi most wickets in ipl
Advertisment
Advertisment
Advertisment