IPL 2023 : Saha's Slowdown can hurt GT in Final Against CSK in Ahmedabad : आईपीएल 2023 की शुरुआत में गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी ताकत थी उसकी सलामी जोड़ी. इस सलामी जोड़ी ने शुरुआती मैचों में गुजरात टाइटंस को तूफानी शुरुआत की. शुभमन गिल शुरू से संभल कर खेलते थे, तो ऋद्धिमान साहा आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए पॉवर प्ले में गेंदबाजों की लाइन लेंग्थ बिगाड़ कर रख देते थे. इसका फायदा आने वाले बल्लेबाजों और दूसरे छोर पर खेल रहे गिल को मिलता था. लेकिन समय के साथ मानों साहा से उनका बल्ला रूठ गया हो. उनसे न तो तेजी से रन बन पा रहे हैं और न ही वो विपक्षी गेंदबाजों पर हावी हो पा रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी नाटकीय तरीके से गिरा है. ऐसे में उनके खेल में आया ये धीमापन कहीं टीम पर ही भारी न पड़ जाए. क्योंकि अब किसी भी तरह की गलती की गुंजाइश नहीं है.
साहा की बल्लेबाजी चिंता का विषय
गुजरात टाइटंस के मैनेजमेंट के सामने भी साहा का फॉर्म चिंता का विषय होगा. वो विकेट के पीछे तो किसी तरह की गड़बड़ी नहीं कर रहे हैं, लेकिन बतौर बल्लेबाज वो पिछले कुछ मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं. शुरुआत के 11 मैचों में उन्होंने 137 के स्ट्राइक रेट और 29 की एवरेज से तेजी से रन बनाए थे. लेकिन अब वो बेहद स्लो हो गए हैं. पिछले 5 मैचों में उनका एवरेज महज 10 का रहा है और स्ट्राइक रेट 102 का. ऐसे में साहा का एक और फ्लॉप शो टीम के हाथ से आईपीएल की ट्रॉफी छीन सकता है.
ये भी पढ़ें : IPL 2023: Shubman Gill का पसंदीदा ग्राउंड है नरेंद्र मोदी स्टेडियम, आंकड़े हैं गवाह
ऋद्धिमान साहा के ये हैं आंकड़े
साहा के फील्डर्स के ऊपर से खेले गाए शॉट्स पर अब रन बनने की जगह उनका विकेट गिर रहा है. साहा ने 7 मई से पहले खेले मुकाबलों में 37 गेंदों पर 115 रन लॉफ्टेड शॉट्स के दम पर बना डाले थे. इस दौरान वो 7 बार आउट हुए थे. वहीं, 7 मई के बाद उन्होंने 13 गेदों पर लॉफ्टेड शॉट खेले हैं और महज 29 रन बना पाए हैं. इस दौरान वो 3 बार कैच आउट हो गए. आखिरी के 5 मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने 16 गेदों पर 19 रन, 11 गेदों पर 12 रन, 14 गेंदों पर 17 रन, 3 गेंदों पर शून्य और 5 गेदों पर 2 रनों की ही पारी खेली है.
HIGHLIGHTS
- ऋद्धिमान साहा की बल्लेबाजी में आई जबरदस्त गिरावट
- विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं साहा
- उनकी धीमी बल्लेबाजी फाइनल में कहीं टीम पर न पड़ जाए भारी