IPL 2023 में हो गया कमाल, 32 ओवर तक नहीं बना कोई रन!

IPL 2023 Top Dots Balls: इस सीजन गेंदबाजों ने लगभग 32 ओवर मेडेन डाले हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 shami ball most dots in this season siraj tushar

ipl 2023 shami ball most dots in this season siraj tushar( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023 Top Dots Balls: आईपीएल 2023 गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा सफल वाला सीजन रहा. इस सीजन कमाल के विकेट गेंदबाज लेते हुए नजर आए. साथ में अपनी प्लानिंग की बदौलत विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया. ऐसे ही आज हम आपको उन तीन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जो बल्लेबाज को रनों के लिए तरसाते रहे. दरअसल इन तीन गेंदबाजों में से दो गेंदबाज फाइनल की टीमों में शामिल हैं. बल्लेबाजों के लिए इस बार लीग में काफी परेशानी हुई है.

मोहम्मद शमी

सबसे पहले नंबर पर आते हैं गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी. मोहम्मद शमी ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लिए और साथ में एक ऐसा कारनामा किया जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. शमी ने 193 गेंद बिना किसी रन दिए हुए डाले. यानी लगभग 32 ओवर शमी ने मैडेन ओवर फेंके. जिसका नतीजा ये हुआ कि गुजरात की टीम आसानी से फाइनल तक का सफर तय कर पाई.

मोहम्मद सिराज

शमी के बाद अगला नंबर आता है बेंगलुरु के मोहम्मद सिराज का. टीम तो हालांकि प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन सिराज ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खुश कर दिया. सिराज ने 161 बॉलों तक विपक्षी टीम को रन नहीं बनाने दिए. ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि अगले सीजन में मोहम्मद सिराज बेंगलुरु के लिए जीत की ट्रॉफी जरुर दिलाएंगे.

ये भी पढ़ें : हेड कोच राहुल द्रविड़ को मिलती है विराट-रोहित से ज्यादा सैलरी, BCCI दिल खोलकर लुटाता है पैसे

तुषार देशपांडे

लिस्ट में तीसरा नाम है तुषार देशपांडे का. तुषार देशपांडे चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार गेंदबाज हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दिखा दिया कि भले ही वह अभी युवा हैं, लेकिन अनुभव अगर साथ में है तो फिर परेशान होने की क्या जरूरत. तुषार ने 137 बॉलों तक कोई भी रन नहीं दिया. जिसका नतीजा आज सभी के सामने है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

ipl-2023 Shami ipl 2023 records ipl 2023 updates ipl 2023 stats ipl 2023 most dots balls
Advertisment
Advertisment
Advertisment